Thursday , December , 19 , 2024

गिरावट के साथ खुले बाजार, Nifty 80 अंक गिरकर 24,600 के नीचे, Sensex में 300 अंकों की कमजोरी

गिरावट के साथ खुले बाजार, Nifty 80 अंक गिरकर 24,600 के नीचे, Sensex में 300 अंकों की कमजोरी

दिसंबर महीने की शुरुआत से ही शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव (वॉलेटिलिटी) का दौर जारी है। आज 17 दिसंबर मंगलवार के दिन बाजार (Share Market Today) में कमजोर शुरुआत देखने को मिली है। ग्लोबल संकेतों में मिला-जुला रुख होने के बावजूद घरेलू बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। Sensex और Nifty में कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। आज के सत्र में सेंसेक्स 237 अंकों की गिरावट के साथ 81,511 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 84 अंक गिरकर 24,584 पर ट्रेड करता दिखा। बैंक निफ्टी भी 184 अंक की गिरावट के साथ 53,394 पर खुला। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी हल्की कमजोरी नजर आई है।


शुरुआती कारोबार (Share Market Today) में रिलायंस, इंफोसिस, श्रीराम फाइनेंस जैसे बड़े शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी पर टॉप लूजर शेयरों में Titan, Hindalco, Adani Ports, TCS और Tech Mahindra शामिल थे। दूसरी ओर Dr Reddy, IndusInd Bank, HDFC Life, Power Grid और Bajaj Finance जैसे शेयरों में मामूली तेजी दर्ज की गई।


अंतरास्ट्रीय संकेत और FII रुख

अमेरिकी बाजारों (Share Market Today) में भी उतार-चढ़ाव बना हुआ है। डाओ जोंस लगातार 8वें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डैक ने लाइफटाइम हाई का स्तर छुआ। इस बीच, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है, जिसका असर बाजार (Share Market Today) पर साफ दिख सकता है। FII (विदेशी संस्थागत निवेशकों) की बिकवाली का सिलसिला जारी है, लेकिन आंकड़े अभी सुस्त नजर आ रहे हैं। GIFT निफ्टी भी कमजोरी के संकेत दे रहा है, जो 24,700 के नीचे ट्रेड कर रहा था।


आज के अहम ट्रिगर्स और खबरों वाले शेयर


Mindspace REIT

करीब 1900 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव है। Adia ब्लॉक डील के जरिए 9.2% हिस्सेदारी करीब 350 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर बेचेगा।


Indus Towers

IT अपीलेट ने कंपनी के पक्ष में फैसला सुनाया। इस फैसले से कंपनी की कंटिजेंट लायबिलिटी में करीब 3500 करोड़ रुपये की कमी आएगी। गौरतलब है कि 2020 में Indus Towers और Bharti Infratel के मर्जर के बाद टैक्स विभाग ने डिप्रिशिएशन कैलकुलेशन को लेकर सवाल उठाया था।


GMR Airports

नवंबर में कुल पैसेंजर ट्रैफिक में 14% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पैसेंजर ट्रैफिक 1.12 करोड़ (YoY) तक पहुंच गया, जबकि एयरक्राफ्ट मूवमेंट 8% बढ़कर 69,540 हुआ।


VEDANTA

कंपनी ने 8.5 रुपये प्रति शेयर चौथे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। इसके लिए 24 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। डिविडेंड भुगतान पर कंपनी करीब 3324 करोड़ रुपये खर्च करेगी।


Texmaco Rail

कंपनी को छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन से 187 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 132KV ट्रांसमिशन लाइन लगाने का है, जिसे 15 महीनों में पूरा किया जाएगा।


RailTel Corp

कंपनी को केंद्रीय भंडारण निगम से करीब 38 करोड़ रुपये का CCTV लगाने का ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट 16 मई 2024 तक पूरा किया जाएगा।


GST काउंसिल की बैठक पर नजर

आज जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक होनी है, जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। प्रमुख चर्चा निम्न बिंदुओं पर हो सकती है:


इंश्योरेंस सेक्टर: प्योर टर्म इंश्योरेंस और 5 लाख रुपये तक के हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी जीरो करने का प्रस्ताव।

होटल इंडस्ट्री: 7500 रुपए प्रति दिन से ज्यादा के रूम किराए पर 5% जीएसटी बिना इनपुट टैक्स क्रेडिट या 18% इनपुट टैक्स क्रेडिट के साथ देने का विकल्प।

फूड डिलीवरी ऐप्स: Swiggy और Zomato जैसे फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर 5% जीएसटी बिना इनपुट टैक्स क्रेडिट के प्रस्ताव पर चर्चा।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment