रायपुर। युवाओं के पास भारतीय सेना में अग्निवीर बनने का मौका है। इसकी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है। इच्छुक युवा 12 मार्च से 10 अप्रैल 2025 के बीच आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन करना होगा।
सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के अनुसार अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है। भारतीय सेना की वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर आवेदन और भर्ती प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमेन (8वीं एवं 10वीं), महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्म गुरू, नर्सिंग सहयोगी और सिपाही फार्मा के पदों के लिए जारी की गई है।
अपनी योग्यता अनुसार कर सकते हैं आवेदन
अभ्यर्थी अग्निवीर के दो पदों के लिए अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर क्लर्क के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा सीईई के समय टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा। ऑनलाइन परीक्षा सीईई जून 2025 मे होने की संभावना है।
अनाधिकृत व्यक्तियों के झांसे में न आएं
किसी भी अन्य जानकारी और समस्या के लिए युवा सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-2965212 और 0771-2965214 पर संपर्क कर सकते हैं। सेना के अधिकारियों के मुताबिक भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार पर की जाती है। इसलिए किसी भी अनाधिकृत व्यक्तियों के झांसे में न आएं।
Comments
Add Comment