Tuesday , April , 29 , 2025

प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग को समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध: विजय शर्मा

प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग को समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध: विजय शर्मा

कवर्धा। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सोमवार को लोहारा विकासखंड के ग्राम नवागांव में आयोजित महरा (झारिया) समाज के भव्य सामाजिक सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि महरा समाज की एकता, मेहनत और समृद्ध सांस्कृतिक परंपराएं समूचे प्रदेश के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास और समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है। 

    

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे के विकास के क्षेत्र में कई प्रभावी योजनाएं चला रही है। मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाअभियान (पीएम जनमन), युवाओं के लिए स्वरोजगार योजनाएं और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाया जा रहा है। सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।


शिक्षा ही समाज को बना सकती है जागरूक, सशक्त और आत्मनिर्भर

उपमुख्यमंत्री ने महरा समाज के सदस्यों से शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज को जागरूक, सशक्त और आत्मनिर्भर बना सकती है। शिक्षित समाज ही अपने अधिकारों के प्रति सजग होता है और विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकता है। उन्होंने युवाओं को सरकारी कौशल विकास कार्यक्रमों से जुड़कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने की प्रेरणा दी।


सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने पर बल दिया

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ उठाकर युवा आत्मनिर्भर बन सकते हैं। उन्होंने महरा समाज की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और अगली पीढ़ी तक उसे पहुंचाने पर भी बल दिया।  कहा कि सामाजिक एकता, सहयोग और सकारात्मक सोच के साथ हम छत्तीसगढ़ को एक मजबूत और समृद्ध राज्य बना सकते हैं।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment