रायपुर: छत्तीसगढ़ सुकमा और बीजापुर सीमावर्ती इलाके पीली गुड़ा में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने 18 लाख रुपए के इनामी तीन नक्सलियों को मार गिराया मारे गए। नक्सलियों के पास से 2 नग BGL लांचर 1 नग 12 बोर सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री दैनिक उपयोगी सामान भी बरामद किया गया। 2024 में अब तक 200 से ज्यादा नक्सलियों को सुरक्षा बल की जवानों ने मार गिराया।
विस्फोटक के साथ गिरफ्तार नक्सली
छत्तीसगढ़ सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, मुखबिर के सूचना पर सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु रवाना हुए । अभियान के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर प्रतिबंधित नक्सल संगठन में कार्य करना बताया तथा उनके कब्जे से प्लास्टिक थैला में रखे विस्फोटक पदार्थ कोर्डेक्स वायर लगभग 6.5 मीटर, जिलेटिन राड 5 नग, डेटोनेटर 4 नग, बिजली वायर 3.5 मीटर, 200 ग्राम बारूद बरामद किया गया। नक्सली से उपरोक्त विस्फोटक पदार्थ के रखे जाने से गहन पूछताछ करने पर कैम्प सिलगेर से ड्यिूटी में निकलने वाले सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने एवं जान से मारने की मंशा से रखना तथा मौके पाकर प्लांट करने के मंशा से आना बताया।
विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
Comments
Add Comment