Sunday , February , 23 , 2025

मंगलवार के दिन गलती से भी न करें यह काम, जीवन में आ सकती है परेशानियां

मंगलवार के दिन गलती से भी न करें यह काम, जीवन में आ सकती है परेशानियां
आज मंगलवार का दिन है यानी महावीर हनुमान जी का दिन। यह दिन मंगल ग्रह का कारक दिन माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र की माने तो, हिंदू धर्म शास्त्रों में हफ्ते का  प्रत्येक दिन का अलग अलग महत्व बताया गया है। इसके मुताबिक, अगर हम दिन के अनुसार कोई भी काम करें, तो देवी-देवताओं की कृपा हमारे ऊपर हमेशा बनी रहती है। इसी के बीच मंगलवार का दिन हनुमान जी की उपासना के लिए सबसे अच्छा दिन कहा कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि, मंगलवार के दिन ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए, जिससे आपकी कुंडली में किसी भी तरह की कोई बाधाएं उत्पन्न हों। तो चलिए जानते है ऐसे कौन से कम है जिनकी मनाही की गई है। 

बाल और नाखून नही कट करवाएं 
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन बाल और नाखून नही काटने चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि,  मंगलवार के दिन दाढ़ी बनाना, बाल कटवाना, नाखून काटना अशुभ होता है। मंगलवार के दिन अगर आप यह काम करते तो आपको अपने जीवन में धन और बुद्धि की हानि हो सकती है।

न किसी से धन लें और न दें
धर्म शास्त्रों के अनुसार,  मंगलवार के दिन किसी से भी उधार पैसा ना लेना चाहिए और ना ही इस दिन किसी को उधार पैसा देना चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है अपको। 

शराब, मांसाहार का न करें सेवन  
मंगलवार का दिन महावीर हनुमान जी को समर्पित किया गया है, इसलिए इस दिन सात्विक रहना बहुत ज़रूरी माना जाता है। कहा गया है की अगर आप मंगलवार के दिन शराब और मांसाहार करेंगे, तो आपके अभी कामों में निश्चित ही बाधाएं आएंगी।

Comments

Add Comment