आज कल की लाइफ स्टाइल के चलते कई तरह की बीमारियां सामने आ रही है। कई बार बॉडी में दिखने वाले सामान्य से बदलाव या फिर लक्षण बड़ी बीमारी का कारण हो सकते हैं। थकान, सांस लेने में परेशानी, वेट कम होना, बालों का झड़ना कुछ ऐसे लक्षण हैं, जिसे हम अक्सर अपनी थकान, लाइफस्टाइल में गड़बड़ी और मौसमी बदलाव से जोड़ कर इग्नोर कर देते है। इन लक्षणों को आम समझना और नज़रअंदाज़ करना एक बड़ी गलती हो सकती है।
हमारी सोच बन गई है कि जब तक कोई भी लक्षण गंभीर रूप न ले ले, तब तक हम डॉक्टर की सलाह लेने में आनाकानी करते रहते है। कैंसर भी एक ऐसी ही गंभीर बीमारी में से एक है, जो साधारण लक्षणों के साथ होती है। इसकी शुरूआत में हमें कई तरह के संकेत मिलते हैं, जिसका असर फिर धीरे-धीरे नजर आता है। कैंसर कई प्रकार के होते हैं, जिन्हें पहचान पाया थोड़ा मुशकिल होता है। तो आइए जानतें है कैंसर के शुरूआती लक्षण क्या होते है।
बॉडी में गांठ होना
एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर किसी की बॉडी में अचानक ही कोई गांठ उभरने लगे, तो उसे इग्नोर करना काफी खतरनाक हो सकता है। बॉडी में किसी भी प्रकार की गांठ धीरे-धीरे ही बड़ी होती है। जो कैंसर या फिर सिस्ट का रूप ले लेती है। कई बार तो यह गांठ अपने आप ही ठीक भी हो जाती है, पर गांठ में दर्द हो या खून निकले तो उसे तुरंत डॉक्टर को दिखा लें।
खांसी आना
मौसम और प्रदूषण के कारण कई लोग खांसी जैसी सामान्य समस्या से परेशान रहते है। वहीं लगातार खांसते रहने और खांसते समय छाती में दर्द होना कैंसर के संकेत हो सकते हैं। इसके साथ ही काफी लंबे समय तक खांसी का होना लंग्स या फिर थायरोइड कैंसर के लक्षण भी हो सकते हैं।
वेट कम होना
सभी चाहते हैं कि हमारा वेट मेंटेन रहे, जिसके लिए हम तरह तरह की कोशिश करते है। वहीं अचानक ही बिना एफर्ट के वेट कम होना किसी बड़ी बीमारी का संकेत भी हो सकता है। बतादें कि, कैंसर का पहला संकेत है कि कैंसर पीड़ित व्यक्ति कि बॉडी का वेट अचानक से कम होने लगता है। यदि व्यक्ति का वेट 4 से 5 किलोग्राम तक बिना किसी एफर्ट के कम हो जाए, तो उसे एक बार कैंसर की जांच जरूर करानी चाहिए।
Comments
Add Comment