Wednesday , March , 12 , 2025

पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला: बलूच लिबरेशन आर्मी ने ट्रेन हाईजैक कर 400 यात्रियों को बनाया बंधक

पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला: बलूच लिबरेशन आर्मी ने ट्रेन हाईजैक कर 400 यात्रियों को बनाया बंधक

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान के बोलन में जाफ़र एक्सप्रेस ट्रेन के सभी यात्रियों को बंधक बनाने का दावा किया है। यह ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी, तभी BLA ने भारी गोलीबारी कर इसे रोक लिया। ट्रेन में 400 से अधिक यात्री सवार बताए जा रहे हैं।


BLA ने उड़ाया रेलवे ट्रैक, यात्रियों को बनाया बंधक

BLA ने अपने बयान में इस हमले को "सुनियोजित ऑपरेशन" बताया। संगठन के अनुसार, मश्काफ, धाडर और बोलान में चलाए गए इस अभियान में उन्होंने रेलवे ट्रैक को विस्फोट से उड़ा दिया, जिससे ट्रेन रुक गई। इसके बाद आतंकियों ने ट्रेन पर कब्जा कर लिया और सभी यात्रियों को बंधक बना लिया।


बंधकों की हत्या की धमकी

BLA ने पाकिस्तानी सेना को चेतावनी देते हुए कहा, "अगर सेना किसी भी तरह का सैन्य अभियान चलाने की कोशिश करती है, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। सैकड़ों बंधकों की हत्या कर दी जाएगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तानी सेना पर होगी।"


हमले में छह सैनिकों की मौत, हमलावरों ने दी कड़ी चेतावनी

BLA ने दावा किया कि इस हमले में अब तक छह पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं और सैकड़ों यात्री अभी भी उनके कब्जे में हैं। संगठन के प्रवक्ता जियंद बलूच ने कहा, "यह ऑपरेशन BLA की स्पेशल यूनिट्स - मजीद ब्रिगेड, STOS और फतेह स्क्वाड ने अंजाम दिया है। अगर सेना ने किसी भी तरह की जवाबी कार्रवाई की, तो हम भी जोरदार पलटवार करेंगे।"


पाकिस्तानी सुरक्षा बल मौके पर रवाना

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सुरक्षा बल स्थिति पर काबू पाने के लिए घटनास्थल की ओर बढ़ रहे हैं। सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment