भोपाल। रेलवे विभाग ने रीवा से मुंबई (बांद्रा टर्मिनस) के लिए जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है। यह ट्रेन मार्च में होली से शुरू होगी और अप्रैल, मई और जून में भी विशेष तिथियों पर चलेगी। इस नई सेवा से रीवा और विंध्य क्षेत्र के लोगों को मुंबई जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी।
ट्रेन का टाइम टेबल
बांद्रा से रीवा: हर गुरुवार शाम 4:30 बजे प्रस्थान, शुक्रवार सुबह 7:00 बजे रीवा आगमन।
रीवा से बांद्रा: हर शुक्रवार दोपहर 12:15 बजे प्रस्थान, शनिवार दोपहर 12:20 बजे बांद्रा आगमन।
इन प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
बोईसर, वापी, वलसाड़, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर (मदनमहल), कटनी, मैहर और सतना।
यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा
✅ पहली बार रीवा से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध होगी।
✅ यात्रियों का समय बचेगा और सफर आसान होगा।
✅ रोजगार, शिक्षा, व्यापार और अन्य कार्यों के लिए मुंबई जाने वालों को बड़ी राहत मिलेगी।
मार्च से शुरू होगी ट्रेन
जनसाधारण एक्सप्रेस 13, 20 और 27 मार्च को रीवा से चलेगी।
अप्रैल, मई और जून में भी चुनिंदा तारीखों पर चलेगी।
रीवा के यात्रियों के लिए बड़ी सौगात!
अब तक रीवा से मुंबई जाने के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं थी। इस नई ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है। रेलवे विभाग का यह कदम रीवा और विंध्य क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगा।
Comments
Add Comment