भोपाल। छिंदवाड़ा में बैडमिंटन खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से जज की मौत हो गई। घटना तब हुई जब हर रोज़ की तरह विशेष न्यायधीश मोहित दीवान बैडमिंटन खेल रहे थे। खेलते-खेलते वह अचानक कोर्ट पर गिर गए। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत पास के निजी अस्पताल पहुंचाय, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें वहां मृत घोषित कर दिया।
प्रथमिक जानकारी के मुताबिक मोहित दीवान बीते कुछ महीनों से बीपी, डायबिटीज और हाइपरटेंशन की बीमारी से जूझ रहें थे। दिवंगत जज मोहित दीवान छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले थे। परिजन उनकी पार्थिव देह रायपुर ले गए हैं। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को रायपुर में हुआ। बेटे ने मुखाग्नि दी।
बतादें मोहित दीवान 2016 में मध्य प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा में चुने गए और फरवरी 2024 में उनकी यहां पहली पदस्थापना हुई थी। इससे पहले वह रायपुर जिला कोर्ट में अधिवक्ता थे।
Comments
Add Comment