भोपाल। अगर आप अमरनाथ यात्रा 2025 की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए खास है। इस साल अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन संपन्न होगी। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया, जिसकी अध्यक्षता उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की। यात्रा की अवधि 38 दिन तय की गई है। हालांकि, श्रद्धालुओं को अभी पंजीकरण की तारीख का इंतजार करना होगा। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जाएगा।
इस बार कम होंगे यात्रा के दिन
हर साल श्रद्धालुओं को 45 से 60 दिनों तक अमरनाथ यात्रा करने का अवसर मिलता था, लेकिन 2025 में यात्रा की अवधि सिर्फ 38 दिन रहेगी। पिछले साल 2024 में यात्रा 29 जून से 19 अगस्त तक चली थी। इस बार यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, रहने और भोजन की विशेष व्यवस्था की जाएगी। सरकार और श्राइन बोर्ड की ओर से विशेष लंगर और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे।
एमपी से हर साल 45 हजार श्रद्धालु करते हैं यात्रा
मध्यप्रदेश से हर साल 40 से 45 हजार लोग अमरनाथ यात्रा में शामिल होते हैं। इस साल भी एमपी के श्रद्धालु पंजीकरण शुरू होने की तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अमरनाथ श्राइन बोर्ड को सोशल मीडिया पर तिथि जल्द घोषित करने की मांग की गई थी, जिसे अब पूरा कर दिया गया है।
यात्रा को लेकर होंगे कड़े सुरक्षा इंतजाम
यात्रा के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
ठहरने, खाने और लंगर की पूरी व्यवस्था की जाएगी।
रजिस्ट्रेशन जल्द ही ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में शुरू होगा।
Comments
Add Comment