Sunday , February , 23 , 2025

भाजपा युवा मोर्चा ने नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर 'एक बूथ 50 युवा' अभियान की शुरुआत की, 11 जुलाई तक चलेगा अभियान

भाजपा युवा मोर्चा ने नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर 'एक बूथ 50 युवा' अभियान की शुरुआत की, 11 जुलाई तक चलेगा अभियान

भोपाल, न्यूज़ वर्ल्ड डेस्क। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने सोमवार को एक बूथ 50 युवा अभियान की शुरुआत की। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने कहा कि ये अभियान 11 जुलाई तक चलेगा।


पिछले चुनाव में मोर्चा ने हर बूथ पर 20 युवाओं को पार्टी में शामिल करने का लक्ष्य रखा था, जिसके अच्छे परिणाम मिले।  इस चुनाव में युवा मोर्चा ने प्रत्येक बूथ पर 50 युवाओं की पहचान कर उन्हें पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी से जोड़ने पर भी फोकस रहेगा।


उन्होंने कहा कि मोर्चा ने 27 जून को सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता संपर्क अभियान चलाया।  28 जून को मोर्चा के कार्यकर्ता मंडल स्तर पर बाइक रैली निकालेंगे, जो उस क्षेत्र में स्थित मंदिर में हनुमान चालीसा के पाठ से शुरू होगी और प्रत्येक वार्ड से गुजरने के बाद महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के साथ समाप्त होगी।


4 जुलाई को हर जिले में एक बड़ी बाइक रैली निकाली जाएगी जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी शामिल होंगे। जिन शहरों में 13 जुलाई को नगर निगम के चुनाव होने हैं, वहां 11 जुलाई को बाइक रैली निकाली जाएगी।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment