Sunday , February , 23 , 2025

नगरीय निकाय चुनाव से पहले प्रत्येक मतदान केंद्र पर 100 किसानों की चौपाल लगाएगा भाजपा किसान मोर्चा, 28 जून से 3 जुलाई तक होगा आयोजन

नगरीय निकाय चुनाव से पहले प्रत्येक मतदान केंद्र पर 100 किसानों की चौपाल लगाएगा भाजपा किसान मोर्चा, 28 जून से 3 जुलाई तक होगा आयोजन

भोपाल, न्यूज़ वर्ल्ड डेस्क। भाजपा किसान मोर्चा राज्य में नगरीय निकाय चुनाव से पहले प्रत्येक मतदान केंद्र पर 100 किसानों की किसान चौपाल का आयोजन करेगा। भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में बूथ स्तर पर 28 जून से 3 जुलाई तक चौपाल का आयोजन किया जाएगा।


चौधरी सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर वर्चुअल बैठक को संबोधित कर रहे थे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देश पर मोर्चा पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन करेगा। वरिष्ठ नेता आपस में बातचीत करेंगे और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं किसान मोर्चा के सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। 


सोमवार की बैठक में राज्य किसान मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव, जिला चुनाव प्रभारी, जिला कार्यकारिणी, संभाग अध्यक्ष, सभी संभागीय महासचिव मौजूद रहे।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment