भोपाल। आगामी 24 फरवरी को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के लिए मेहमानों की एंट्री को लेकर सख्त मानदंड तय किए गए हैं। समिट में सिर्फ 25 हजार मेहमानों को ही शामिल होने की अनुमति मिलेगी, जबकि 7 हजार रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए गए हैं।
एमपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPIDC) के अनुसार, पहले 32 हजार रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए थे, लेकिन स्क्रूटनी के बाद केवल 25 हजार को स्वीकृति दी गई है। समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के उद्घाटन कार्यक्रम में सिर्फ 5 हजार उद्योगपति ही उपस्थित रहेंगे, जिनमें गौतम अडाणी, कुमार मंगलम बिड़ला समेत देश के शीर्ष उद्योगपति शामिल होंगे।
4 दिन, 4 सख्त पैरामीटर्स: स्क्रूटनी में कैसे चुने गए मेहमान?
अफसरों के अनुसार, मेहमानों के चयन में चार प्रमुख मानदंडों का पालन किया गया:
✔️ कंपनी का वार्षिक टर्नओवर: केवल उच्च टर्नओवर वाली कंपनियों को प्राथमिकता दी गई।
✔️ उद्योग का प्रकार: महत्वपूर्ण और उभरते सेक्टर्स पर फोकस किया गया।
✔️ इन्वेस्टमेंट की रुचि: जिन कंपनियों ने प्रदेश में निवेश की वास्तविक इच्छा जताई, उन्हें ही एंट्री मिली।
✔️ पिछले 5 साल का बैकग्राउंड: कंपनी की विश्वसनीयता और स्थिरता को ध्यान में रखा गया।
इस प्रक्रिया में 7 हजार रजिस्ट्रेशन इन मानदंडों पर खरे नहीं उतर सके, जिसके चलते उन्हें कैंसिल कर दिया गया।
एक साथ 25 हजार नहीं, अलग-अलग समय पर पहुंचेगे मेहमान
समिट स्थल पर भीड़भाड़ से बचने के लिए मेहमानों के आगमन का शेड्यूल अलग-अलग समय पर रखा गया है।
✳️ एंट्री प्रक्रिया: सभी अप्रूव्ड मेहमानों को ई-मेल के जरिए 'ओके' सिग्नल और एंट्री कार्ड भेजे जा रहे हैं।
✳️ रंग-बिरंगे पास: मेहमानों को अलग-अलग समय स्लॉट के अनुसार विभिन्न रंगों के पास दिए जाएंगे।
पीएम मोदी के उद्घाटन कार्यक्रम का प्लान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे समिट स्थल पर पहुंचेंगे और 11:30 बजे तक रुकेंगे। करीब 3,000 उद्योगपति पीएम मोदी के साथ मुख्य डोम में रहेंगे। 2,000 अन्य उद्योगपति सेशन हॉल में मौजूद होंगे। कुल मिलाकर मोदी के दौरान 5 हजार उद्योगपति कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहेंगे।
सेक्टर्स के अनुसार बंटी एंट्री, न होगी भीड़, न दिक्कतें
➡️ सेक्टर-विशिष्ट सेशन: उद्योगपतियों को उनकी इंडस्ट्री के मुताबिक संबंधित डिपार्टमेंटल समिट या सेशन में एंट्री दी जाएगी।
➡️ एक्सपो के लिए अलग एंट्री: जिन्हें एक्सपो देखना है, उन्हें वहीं के लिए पास दिए जाएंगे, ताकि मुख्य समिट स्थल पर भीड़भाड़ न हो।
समिट के लिए नई रणनीति: रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद करना पड़ा
➡️ समिट के लिए कुल 32 हजार रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए थे।
➡️ आखिरी तीन दिनों में ही 10 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए, जिसके चलते रजिस्ट्रेशन विंडो को एक दिन पहले ही बंद करना पड़ा।
➡️ प्लान के मुताबिक, शुरुआत में 20 हजार मेहमानों को बुलाने का लक्ष्य था, लेकिन जब रजिस्ट्रेशन बढ़े, तो स्क्रूटनी कर 7 हजार को बाहर करना पड़ा।
समिट से क्या उम्मीदें?
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से न केवल प्रदेश में बड़े निवेश की उम्मीद है, बल्कि यह आयोजन मध्यप्रदेश को औद्योगिक और आर्थिक विकास के नए आयाम पर ले जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, "यह समिट निवेश के नए द्वार खोलेगी और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाएगी।"
Comments
Add Comment