Sunday , April , 27 , 2025

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भोपाल-इंदौर बंद: आधे दिन थमेगा कारोबार, मेडिकल सेवाएं रहेंगी चालू

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भोपाल-इंदौर बंद: आधे दिन थमेगा कारोबार, मेडिकल सेवाएं रहेंगी चालू

भोपाल/इंदौर, 26 अप्रैल 2025

“जब देश के दिल को ठेस पहुंचती है, तब व्यापार भी रुक जाता है।” कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और व्यापारिक नगरी इंदौर में देखने को मिलेगा, जहां जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के विरोध में बाजार आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। इस बंद के जरिए व्यापारी समुदाय ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने और आतंक के खिलाफ एकजुटता दिखाने का फैसला किया है।

व्यापारियों ने दिया भावनात्मक समर्थन
भोपाल में बंद का नेतृत्व चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (बीसीसीआई) कर रही है। संगठन के अध्यक्ष तेजकुल पाल सिंह पाली ने बताया कि सभी व्यापारिक संगठनों की सहमति से यह फैसला लिया गया है। राजधानी के प्रमुख बाजार, जैसे न्यू मार्केट, चौक, 10 नंबर, बैरागढ़ आदि सुबह से दोपहर तक पूरी तरह बंद रहेंगे।

न्यू मार्केट में भी सन्नाटा रहेगा
न्यू मार्केट व्यापारी संरक्षण समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार गंगराड़े ने बताया कि समिति के सदस्यों, जिनमें पवन वरदानी, प्रदीप गुप्ता और अजय देवनानी शामिल हैं, ने बंद को भावनात्मक समर्थन दिया है। दुकानदारों ने खुद आगे आकर अपने प्रतिष्ठान आधे दिन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है।

इंदौर ने भी दिखाई एकजुटता
इंदौर के व्यापारिक संगठनों ने भी पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को आधे दिन का बंद रखने की घोषणा की है। शहर की प्रमुख व्यापारिक एसोसिएशनों ने इसे "राष्ट्र के सम्मान" का विषय बताया है।

जरूरी सेवाएं रहेंगी चालू
हालांकि, बंद से इमरजेंसी सेवाओं को बाहर रखा गया है। भोपाल और इंदौर में करीब 3,000 मेडिकल स्टोर्स और थोक दवा दुकानें खुली रहेंगी। दूध और चाय-नाश्ते की आपूर्ति पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा।

जनता का समर्थन और शहीदों के लिए भावनात्मक श्रद्धांजलि
यह बंद केवल एक विरोध नहीं, बल्कि देश की एकता और उन मासूम जानों के प्रति संवेदना का प्रतीक है, जो आतंक की कायरता का शिकार हुए। व्यापारी समुदाय का यह कदम देशवासियों के दिलों को जोड़ने और आतंकी ताकतों को एक स्पष्ट संदेश देने का प्रयास है—भारत एक है, और आतंक के सामने झुकने वाला नहीं।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment