भोपाल। मध्यप्रदेश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे प्रदेश को एक बड़ी सौगात मिल रही है। राजधानी भोपाल से रीवा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Rewa Vande Bharat Express) को हाल ही में मेकओवर और रिपेयरिंग के बाद अपग्रेड किया गया है, जिससे अब यह पहले से भी ज्यादा तेज और आरामदायक सफर देने के लिए तैयार हो गई है।
130 किमी/घंटा की स्पीड के लिए हुआ अपग्रेड
भोपाल-रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस की रफ्तार बढ़ाने के लिए रेलवे ने झांसी कोच फैक्ट्री में इसके इंजन और कोच की मरम्मत करवाई। ट्रेन की सीटों की मरम्मत, टूटी खिड़कियों की जगह नए ग्लास और अन्य इंटीरियर सुधार किए गए हैं। अब इसे 130 किमी/घंटा की गति से दौड़ाने की तैयारी है।
ट्रायल रन सफल, अब होगी तेज रफ्तार यात्रा
अपग्रेड के बाद ट्रेन का ट्रायल रन डबरा से सोनगिर के बीच 130 किमी/घंटे की रफ्तार पर किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा। इससे साफ है कि यात्रियों को अब और तेज गति से सफर करने का अनुभव मिलेगा।
भोपाल से रीवा तक किन स्टेशनों पर रुकती है यह ट्रेन?
रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (RKMP) से चलकर इन प्रमुख स्टेशनों को जोड़ती है:
नर्मदापुरम, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर जंक्शन, कटनी जंक्शन, मैहर, सतना जंक्शन और रीवा
4 घंटे 15 मिनट में जबलपुर पहुंचेगी ट्रेन!
अपग्रेड के बाद अब यह ट्रेन भोपाल से जबलपुर महज 4 घंटे 15 मिनट में पहुंचेगी। यह दोपहर 3:30 बजे भोपाल (RKMP) से रवाना होकर शाम 7:45 बजे जबलपुर पहुंच जाती है और रात 11:35 बजे रीवा स्टेशन पर पहुंचती है।
यात्रियों को मिलेगा और बेहतर अनुभव
रेलवे के इस कदम से अब यात्रियों को और तेज, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा। रेलवे का यह प्रयास प्रदेश को बेहतर कनेक्टिविटी और आधुनिक परिवहन सेवाएं देने की दिशा में एक और बड़ा कदम है।
Comments
Add Comment