Wednesday , March , 12 , 2025

भोपाल यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के निष्पादन का तीसरा और अंतिम ट्रायल शुरू!

भोपाल यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे का तीसरा और अंतिम ट्रायल शुरू!

धार। भोपाल यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) के जहरीले कचरे को नष्ट करने की अंतिम ट्रायल प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। पीथमपुर वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी (Pithampur Waste Management Company) में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की निगरानी में यह ट्रायल किया जा रहा है।

सुबह 7:41 बजे इंसीनरेटर को गर्म करने की प्रक्रिया शुरू की गई, और शाम 7:41 बजे तक 10 मेट्रिक टन कचरे का निष्पादन किया जाएगा। इस बार कचरे को 270 किलो प्रति घंटे की दर से जलाया जा रहा है।

तीसरे ट्रायल के नतीजे कोर्ट में होंगे पेश

इससे पहले दो ट्रायल सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं—

पहला ट्रायल 27 फरवरी से 75 घंटे तक चला, जिसमें 135 किलो प्रति घंटे की दर से कचरा जलाया गया।

दूसरा ट्रायल 6 मार्च को शुरू हुआ और 55 घंटे में पूरा किया गया। दोनों ट्रायल की रिपोर्ट सामान्य रही थी।

अब तीसरे और अंतिम ट्रायल के नतीजे कोर्ट में पेश किए जाएंगे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पुलिस बल तैनात

यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के निपटान को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं और मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है। इस पूरे ट्रायल के दौरान पर्यावरण सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment