भोपाल। राजधानी में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है। शहर में लगातार दो दिन से न्यूनतम पारा 5 डिग्री से नीचे दर्ज हो रहा है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज हुआ। इससे सोमवार-मंगलवार की रात दस साल की दूसरी सबसे ठंडी रात रही। इससे पहले साल 2021 में न्यूनतम पारा 3.4 डिग्री दर्ज हुआ था, जो पिछले दस साल की सबसे ठंडी रात थी। मंगलवार को अधिकतम पारा 27.6 डिग्री दर्ज हुआ। इससे दिन और रात के तापमान में 23.6 डिग्री का अंतर रहा।
मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी राजधानी सहित प्रदेशभर में सर्दी का दौर जारी रहेगा। रात में सर्द हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट हो रही है। दिन में तेज धूप होने से दिन का पारा स्थिर बना है। इससे दिन में ठंड से राहत है। दिसंबर की ठंड पिछले सालों का रिकार्ड तोड़ रही है। राजधानी सहित प्रदेश के अन्य शहरों में भी लगातार पारा 5 डिग्री से नीचे बना हुआ है। मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को राजधानी का न्यूनतम पारा 5 डिग्री और अधिकतम पारा 27 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं। इससे पहले सोमवार को राजधानी का न्यूनतम पारा 3.3 डिग्री दर्ज हुआ था। इससे सर्दी ने पिछले 50 साल का रिकार्ड तोड़ दिया था। न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से राजधानी में लगातार शीतलहर बनी हुई है।
पचमढ़ी में पारा 1.6 डिग्री हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 1.6 डिग्री दर्ज हुआ। इससे यहां ओस की बूंदें तक जम गई है। इससे पचमढ़ी शिमला, नैनीताल से भी ठंडा रहा। इसके अलावा कल्याणपुर का पारा 2.0 डिग्री, उमरिया में 3.0, नौगांव में न्यूनतम पारा 3.8 डिग्री दर्ज हुआ। राजधानी सहित प्रदेश के 11 शहरों में शीतलहर का प्रभाव रहा।
Comments
Add Comment