भोपाल। राजधानी भोपाल की ट्रैफिक से जूझती सड़कों को अब मिलेगी राहत की सांस! राजधानी में बनने जा रहे हैं दो नए एलिवेटेड कॉरिडोर, जो शहर की रफ्तार को देंगे नए पंख। आशिमा मॉल से लेकर सेज अस्पताल और अयोध्या बाइपास से एंप्री तक का सफर अब मिनटों में तय होगा। लेकिन इंतजार अभी बाकी है—क्योंकि ये हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट्स सितंबर-अक्टूबर 2025 से ही शुरू होंगे। आइए जानते हैं इस मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन की पूरी इनसाइड स्टोरी।
जून में होगा भूमिपूजन, सितंबर से निर्माण पड़केडा रफ्तार
लोक निर्माण विभाग (PWD) ने दो महत्वपूर्ण एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखने के लिए जून 2025 को चुना है। हालांकि, गाइडलाइंस के अनुसार ठेकेदारों को मॉनसून सीजन के दौरान काम शुरू करने से छूट दी गई है, जिसके चलते निर्माण कार्य सितंबर-अक्टूबर से आरंभ होगा। प्रोजेक्ट्स को 24 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
आशिमा मॉल से सेज अस्पताल तक फ्लाईओवर की डिटेल्स
लंबाई: अनुमानित 3.2 किमी
कुल लागत: 120 करोड़ रुपए
प्रारंभिक स्वीकृति राशि: 73 करोड़ रुपए
रूट: आशिमा मॉल – विद्यानगर फेस-2 – आइएसबीटी – रेलवे लाइन – बावड़िया गांव – सेज अपोलो अस्पताल
फायदा: दानिश नगर और दानिशकुंज की कनेक्टिविटी को मिलेगी नई दिशा।
अयोध्या बायपास से एंप्री तक भी बनेगा एलिवेटेड कॉरिडोर
इस कॉरिडोर का भी कार्य सितंबर-अक्टूबर में शुरू किया जाएगा, जिससे अयोध्या बायपास और एंप्री के बीच का ट्रैफिक स्मूथ हो जाएगा। इससे रोजाना हजारों वाहन चालकों को राहत मिलने की उम्मीद है।
PWD का फोकस: तय टाइमलाइन, तय ज़िम्मेदारी
PWD के ईएनसी केपीएस राणा ने बताया कि वर्षाकाल के कारण निर्माण को बारिश के बाद शुरू किया जाएगा। लेकिन सभी प्रोजेक्ट्स को तय समय-सीमा में पूरा करना ही विभाग की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “हम हर प्रोजेक्ट को टाइमलाइन से जोड़कर चल रहे हैं और ज़िम्मेदारी तय की जा रही है।”
Comments
Add Comment