भोपाल। गणेश मंदिर से लेकर गायत्री मंदिर व अरेरा हिल्स तक बने जीजी फ्लाईओवर का लोकार्पण 26 दिसंबर को होना है। अभी तक गायत्री मंदिर की तरफ वाले विंग को लेकर चर्चा यह थी कि गायत्री मंदिर की तरफ वाला विंग अधूरा है, जिससे लोकार्पण के समय इस विंग को बंद रखा जाएगा और ट्रैफिक अरेरा हिल्स की विंग की तरफ का चालू किया जाएगा। इसको लेकर एमपी नगर थाने के सामने मैनिट विशेषज्ञ की सलाह पर रोटरी भी बना दी गई थी, जिससे भोपाल हाट की तरफ से आ रहे वाहन फ्लाईओवर के ट्रैफिक में व्यवधान न पहुंचा सकें। मैनिट और ट्रैफिक पुलिस से हरी झंडी मिलने के बाद गायत्री मंदिर की तरफ वाले विंग के शेष बचे काम रात और दिन लगातार 24 घंटे चल रहे हैं।
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार गणेश मंदिर से अरेरा हिल्स तक जीजी फ्लाईओवर 6 माह पहले ही पूरा हो चुका है। वहीं भार की टेस्टिंग और बिजली व्यवस्था पहले ही हो चुकी है। गायत्री मंदिर विंग का काम पानी की पाइप लाइन शिफ्टिंग के कारण लेट हो गया था। अब बुधवार को डामरीकरण के साथ ही बिजली के लिए केबल भी बिछने लगी। उम्मीद है कि 25 दिसंबर के पहले यह विंग लोकार्पण के लिए पूरी तैयार हो जाएगी।
दिसंबर 2022 तक पूरा होना था निर्माण
जीजी फ्लाइओवर का निर्माण कार्य दिसंबर 2020 में शुरू हुआ। इसे दिसंबर 2022 तक पूरा करना था, लेकिन कोरोना लाकडाउन की वजह से चार माह का एक्सटेंशन दिया गया। इसके आधार पर डेडलाइन अप्रैल 2023 तक बढ़ा दी गई। इसके बाद यह डेडलाइन मई, फिर जून 2023 हो गई। अब जाकर यह फ्लाईओवर तैयार हो पाया है। आर्किटेक्ट व टाउन प्लानर सुयश कुलश्रेष्ठ के अनुसार वल्लभ भवन की ओर जाने वाले आर्म के पिलर का निर्माण कार्य पूरा हुआ था, लेकिन गायत्री मंदिर का काम पिछले 15 दिन में युद्धस्तर पर किया गया, जिससे अब लोकार्पण पूरे फ्लाईओवर का ही होगा।
जीजी फ्लाइओवर एक नजर
परियोजना का शुभारंभ: 20 दिसंबर 2020
फ्लाइओवर की लंबाई: 2734 मीटर
फ्लाइओवर की चौड़ाई: 15 मीटर
पिलर बनें: 92
गार्डर लांच: 91
लागत: 126 करोड़ रुपये
एक घंटे में वाहन निकलेंगे: 10 हजार
Comments
Add Comment