भोपाल। राज्यपाल के अभिभाषण पर कांग्रेस की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए सहकारिता, खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि "कांग्रेस के नेता अपनी कुर्सी बचाने के लिए कुछ भी बोलने को मजबूर हैं।"
मंत्री सारंग ने दी विपक्ष को चुनौती
मंत्री सारंग ने विपक्ष को खुली चुनौती देते हुए कहा, कांग्रेस का कोई भी विधायक यह साबित करे कि उसने पूरा अभिभाषण सुना या पढ़ा है। अभिभाषण आने के पहले ही उसे पर अपनी टिप्पणी करके राजनीतिक रोटी सेकना यह कांग्रेस की आदत हो गई है।
ज्ञान के माध्यम से सभी का कल्याण हमारी प्रथमिकता : मंत्री सारंग
मंत्री सारंग ने कहा, हमारी सरकार संवेदनशीलता, आर्थिक अनुशासन और प्रगति के मूल मंत्र पर काम कर रही है। डबल इंजन की सरकार की परिभाषा को पूरी तरह प्रतिपादित करते हुए प्रदेश को विकास के नए आयाम और ज्ञान के माध्यम से हर वर्ग का कल्याण यह हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, माननीय राज्यपाल जी की अभिभाषण से यही परिलक्षित हुआ है।
Comments
Add Comment