भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को समत्व भवन में मध्यप्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमपीएसआईडीसी) के संचालक मंडल के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि विक्रम उद्योगपुरी को मेगा इन्वेस्टमेंट जोन के रूप में विकसित करने की संभावनाओं पर विचार किया जाए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में आईटी पार्क के दूसरे चरण का कार्य समय सीमा निर्धारित कर पीपीपी मोड पर तत्काल शुरू किया जाए। उन्होंने औद्योगिक कंपनियों को दीर्घकालीन, अल्पकालीन ऋण, पूंजीगत सब्सिडी आदि के रूप में दी जाने वाली वित्तीय सहायता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही ऋणों की वसूली की स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की।
बैठक में अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेन्द्र सिंह और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कार्पोरेशन के प्रबंधकीय और लेखा संबंधी विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
Comments
Add Comment