Sunday , February , 23 , 2025

मध्यप्रदेश में रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, जून के 27 दिनों में मिले 1463 मरीज

मध्यप्रदेश में रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, जून के 27 दिनों में मिले 1463 मरीज

भोपाल, न्यूज़ वर्ल्ड डेस्क। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से रफ्तार पड़ने लग गया है। पिछले 24 घंटों में राज्य में संक्रमण के 74 नए मरीज मिले है। जून महीने में अभी तक 1463 मरीज बढ़ चुके है। पिछले 10 दिनों में जबलपुर में 5 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं जून महीने में 5 मरीज कोरोना से दम तोड़ चुके है। वहीं यदि संक्रमण दर की बात करें तो भोपाल में सबसे अधिक संक्रमण दर है, दूसरे नंबर पर इंदौर है। 


प्रदेश में पिछले एक हफ्ते में 474 कोरोना मरीज मिल चुके है। इसमें सबसे ज्यादा 171 मरीज इंदौर में है, वहीं दूसरे नंबर पर भोपाल है। यहां पिछले 7 दिनों में 134 मरीज निकल चुके है, इसके बाद जबलपुर में 41, ग्वालियर, नरसिंहपुर में 17-17, होशंगाबाद में 14, रायसेन, बालाघाट में 9-9, डिंडौरी में 8, उज्जैन में 7, सीहोर में 6, सागर में 5, छतरपुर, कटनी, मंडला में 4-4, हरदा, खंड़वा, मुरैना, सिंगरौली में 3-3, बुरहानपुर, दतिया, खरगोन, रतलाम में 2-2 और दमोह, गुना, राजगढ़, शिवपुरी में 1-1 नया मरीज मिला है।


मध्यप्रदेश में जून महीने के चार सप्ताह में 1463 मरीज मिले है। पहले सप्ताह में 218 मरीज मिले थे, दूसरे में 385, तीसरे में 466 और चौथा सप्ताह खत्म होने में अभी 3 दिन बाकी है, जिसमे 394 मरीज मिल चुके है। प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर जनवरी में आई थी। इस दौरान 17,79,656 संक्रमित मिले थे और 51 मरीजों की मौत हुई थी। फरवरी में आंकड़ा 65,448 पर था और मार्च में 1,945 मरीज मिले थे। वहीं संक्रमण से हल्की राहत अप्रैल महीने में मिली थी। इस दौरान मात्र 354 संक्रमित ही पूरे प्रदेश में मिले थे। जिसके बाद मई से फिर संक्रमण ने अपनी रफ्तार पकड़ी। मई में 1127 मरीज सामने आए, वहीं जून के 27 दिनों में 1463 संक्रमित मिल चुके है।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment