Sunday , February , 23 , 2025

नर्सों के यौन शोषण मामले में फसे हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. दीपक मरावी ने दिया इस्तीफा, डॉ आशीष गोहिया को मिली नई जिम्मेदारी

नर्सों के यौन शोषण मामले में फसे हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. दीपक मरावी ने दिया इस्तीफा, डॉ आशीष गोहिया को मिली नई जिम्मेदारी

भोपाल, न्यूज़ वर्ल्ड डेस्क। नर्सों के यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद कई दिनों तक जांच के घेरे में रहने के बाद, डॉक्टर दीपक मरावी ने सोमवार को हमीदिया अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया। इस संबंध में उन्होंने गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन को पत्र लिया है। डीन को भेजे गए इस्तीफे में उन्होंने इस बात पर दुख जताया है कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है। हालांकि, जांच समिति ने डॉक्टर मरावी को क्लीन चिट दे दी थी।


अपने इस्तीफे में डॉ. दीपक मरावी ने सफाई भी दी. उन्होेंने लिखा—'मैंने अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए कदम उठाए थे. वर्तमान परिस्थितियों में मेरे ऊपर जिस प्रकार के आरोप लग रहे हैं उससे मैं व्यथित हूं। अस्पताल की छवि और गरिमा बरकरार रहे, इसके लिए त्यागपत्र दे रहा हूं. 30 जून के बाद मैं अधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं नहीं दे पाऊंगा।


वहीं मरावी के इस्तीफे के बाद गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के प्रोफेसर डॉ आशीष गोहिया को नया चिकित्सा अधीक्षक नियुक्त किया गया है। डॉ. वंदना शर्मा और डॉ. जीवन सिंह मीणा को अतिरिक्त अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


बतादें, 14 जून को, हमीदिया अस्पताल की नर्सों ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में, पुलिस महानिदेशक (DGP), TI (कोह-ए-फिजा), चिकित्सा शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री पर डॉक्टर दीपक मरावी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद संभागीय आयोग गुलशन बमरा ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के निर्देश पर एक सप्ताह के भीतर नर्स का बयान दर्ज करने के लिए कमेटी गठित की थी। मरावी को क्लीन चिट दे दी गई थी। 

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment