भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले एक हफ्ते से पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। हवाओं के रुख में परिवर्तन होने से रात के तापमान में कुछ वृद्धि हुई है। इससे कड़ाके की ठंड से मामूली राहत मिली है। बावजूद इसके 4 शहरों पचमढ़ी, मंडला, उमरिया और नौगांव में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से कम रहा है।
न्यूनतम तामपान
मध्यप्रदेश के प्रमुख स्थानों का न्यूनतम तापमान देखें तो हिल स्टेशन पचमढ़ी में 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मैदानी जिलों की बात करें तो मंडला में 3.5, राजगढ़ में 5.6, उमरिया में 3.8, टीकमगढ़ में 5.3, रीवा में 5.4, नौगांव में चार, जबलपुर में 5.2, उज्जैन में 10, इंदौर में 11.6, ग्वालियर में 5.4 और भोपाल में 6.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।
अधिकतम तापमान
अधिकतम तापमान में भी वृद्धि देखने को मिली है। खंडवा में अधिकतम तापमान बढ़कर 31.01 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। खरगोन में 30.1, भोपाल में 27, ग्वालियर में 23.8, इंदौर में 28.4, उज्जैन में 28.7 और जबलपुर में 25.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है।
यहां चली शीतलहर
उमरिया, शहडोल, जबलपुर, मंडला, सिवनी, नौगांव में शीतलहर का प्रभाव रहा। भिंड, मुरैना, ग्वालियर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना और छतरपुर में सुबह हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा।
पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के किसी भी जिले में शीत लहर चलने का कोई पूर्वानुमान नहीं जताया है। सभी जिलों का मौसम शुष्क बना रह सकता है। हालांकि कुछ जिलों में हल्के से लेकर मध्य कोहरा छाए रहने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले शामिल हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले तीन दिन में न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है।
Comments
Add Comment