भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ने वाली तीन छात्राओं के साथ धोखे, ब्लैकमेल और दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है। मामला सामने आने के बाद इसे तीन थानों में ट्रांसफर कर विशेष जांच दल (SIT) गठित कर दी गई है।
नाम छिपाकर दोस्ती, फिर शोषण
पुलिस के मुताबिक, आरोपी फरहान खान, साहिल खान और अली खान ने अपना असली नाम छिपाकर कॉलेज की छात्राओं से दोस्ती की। फिर उन्हें अलग-अलग जगहों पर बुलाकर दुष्कर्म किया गया और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया। जब दबाव बढ़ा, तब एक छात्रा ने हिम्मत कर बागसेवनिया थाने में शिकायत दर्ज कराई।
धर्मांतरण और शादी का दबाव
तीनों छात्राओं ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर न केवल शारीरिक शोषण किया, बल्कि धर्मांतरण के लिए भी दबाव बनाया। उनका कहना है कि उनसे जबरन इस्लाम अपनाने और शादी करने को कहा गया।
तीनों पीड़िताएं एक ही कॉलेज की छात्राएं
पुलिस जांच में पता चला है कि तीनों पीड़िताएं एक ही कॉलेज में ग्रेजुएशन कर रही हैं और तीनों आरोपी भी उसी कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। एक पीड़िता उस वक्त नाबालिग थी जब उसके साथ पहली बार दुष्कर्म हुआ।
तीन थानों में केस, SIT कर रही जांच
यह मामला बागसेवनिया, जहांगीराबाद और अशोका गार्डन थाना क्षेत्रों से जुड़ा है। तीनों जगहों पर अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस ने दो आरोपियों फरहान और साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अली खान की तलाश जारी है। पुलिस ने इस मामले में रेप, पॉक्सो एक्ट समेत धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। तीनों केस की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है।
पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में
बागसेवनिया थाने में केस 18 अप्रैल को दर्ज हुआ था, लेकिन यह मामला मीडिया में छह दिन बाद सामने आया। इस देरी को लेकर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि, वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि संवेदनशीलता को देखते हुए मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।
मोबाइल से मिले अन्य युवतियों के नंबर
गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल से कई अन्य युवतियों के नंबर मिले हैं। पुलिस उन सभी से संपर्क कर रही है ताकि यह पता चल सके कि कहीं और कोई लड़की इस गिरोह का शिकार तो नहीं हुई।
फर्जी पहचान, वीडियो ब्लैकमेल और सहेलियों तक पहुंच
जांच में सामने आया है कि फरहान खान ने सबसे पहले बागसेवनिया क्षेत्र की एक छात्रा से हिंदू नाम बताकर दोस्ती की। धीरे-धीरे भावनात्मक जुड़ाव बना और फिर आरोपी ने पहली बार संबंध बनाने के बाद पीड़िता का गोपनीय वीडियो बना लिया। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर फरहान ने पीड़िता पर दबाव बनाया कि वह अपनी सहेलियों को भी उससे और उसके दोस्तों से मिलवाए। मजबूर होकर छात्रा ने अपनी दो सहेलियों से उनका परिचय कराया। इसके बाद साहिल खान और अली खान ने भी पहली ही मुलाकात में उनसे शारीरिक संबंध बनाए और वीडियो ब्लैकमेलिंग के ज़रिये अत्याचार का सिलसिला शुरू हो गया।
तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई घटनाएं, अलग-अलग थानों में एफआईआर
फरहान ने बागसेवनिया के एक होटल में रेप किया, साहिल ने जहांगीराबाद में, जबकि अली खान ने अशोका गार्डन की एक होटल में छात्रा को शिकार बनाया।
पुलिस ने घटनास्थल के आधार पर तीनों मामलों की एफआईआर अलग-अलग थानों में दर्ज की हैं और तीनों केस की जांच विशेष जांच दल (SIT) को सौंपी गई है।
अन्य संभावित पीड़ितों की तलाश में पुलिस
गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल जब्त किए गए हैं। इनमें कई अन्य युवतियों के मोबाइल नंबर मिले हैं, जिनसे संपर्क कर पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं और भी कोई इस गिरोह का शिकार तो नहीं बनी।
Comments
Add Comment