भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला ने महिला थाने में अपने पति और ससुराल वालों पर न सिर्फ धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का आरोप लगाया, बल्कि यह भी कहा कि उसके कुछ निजी वीडियो सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे हैं। महिला फिलहाल दिल्ली में रिश्तेदारों के पास रह रही है, लेकिन ससुराल पक्ष की धमकियां अब भी जारी हैं।
पति, ससुराल वालों पर गंभीर आरोप
पीड़िता ने महिला थाने में दर्ज कराई एफआईआर में कहा कि उसके पति गानिम अली और उसके परिवार – ससुर गजनफर अली, सास सालेका अली, ननद उजमा अली, देवर गाजी अली और उसकी पत्नी सना हबीब – ने शादी के बाद उस पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। विरोध करने पर उसे शारीरिक यातनाएं दी गईं।
दिल्ली में रहकर भी नहीं थमा उत्पीड़न
महिला ने बताया कि वह ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर दिल्ली में अपने रिश्तेदारों के पास रहने लगी है। लेकिन इसके बावजूद आरोपी लगातार उसे फोन पर धमकी दे रहे हैं। इतना ही नहीं, महिला के कुछ पर्सनल वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए हैं।
पुलिस जांच में पति आरोपी पाया गया
इस मामले में एसीपी, महिला अपराध शाखा निधि सक्सेना ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने प्रारंभिक जांच की थी, जिसमें पति गानिम अली की भूमिका संदिग्ध पाई गई। इसके बाद धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। अन्य आरोपों की जांच अभी जारी है।
पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया
महिला ने अपने आवेदन में यह भी लिखा है कि पति की भाभी – गाजी अली की पत्नी – पाकिस्तानी है। पुलिस इस दावे की भी जांच कर रही है। अगर यह आरोप सही पाया गया तो संबंधित धाराओं में अलग से मामला दर्ज किया जाएगा।
Comments
Add Comment