Tuesday , April , 29 , 2025

प्रदेश के सभी जिलों, नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में 2 मई को मनाया जाएगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव

प्रदेश के सभी जिलों, नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में 2 मई को मनाया जाएगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव

भोपाल। मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 2 मई को प्रदेश के सभी जिलों, नगरीय निकायों और ग्राम पंचायत पर 'लाड़ली लक्ष्मी उत्सव'  मनाया जाएगा। इसमें स्थानीय प्रतिनिधि, लाड़ली बालिकाएं, उनके अभिभावक, लाड़ली क्लब की अध्यक्ष और सदस्य भाग लेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि :लाड़ली लक्ष्मी योजना' प्रदेश सरकार की बेटियों के प्रति समर्पित सोच का प्रतीक है। हमारा लक्ष्य है कि हर बेटी को सम्मान, शिक्षा और आत्मनिर्भरता के अवसर प्राप्त हों। 

    

मुख्यमंत्री का कहना है कि 'लाड़ली लक्ष्मी उत्सव' एक नई ऊर्जा और विश्वास का संचार करेगा। उन्होंने प्रत्येक जिला और निकाय स्तर पर कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, जिससे समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच और सशक्तिकरण का वातावरण तैयार हो। 'लाड़ली लक्ष्मी उत्सव' केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि बेटियों के सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति साझा संकल्प है।

 

उत्सव के तहत ये कार्यक्रम होंगे

लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का संचालन खुद लाड़ली बालिकाओं की ओर से किया जाएगा। इसमें कन्या-पूजन, दीप प्रज्ज्वलन, लाड़ली बालिकाओं के प्रेरक उद्बोधन और 'अपराजिता' कार्यक्रम अन्तर्गत मार्शल आर्ट का प्रदर्शन जैसे विशेष कार्यक्रम शामिल है। इस उत्सव के जरिए जिला, नगरीय निकायों और ग्राम पंचायत स्तर पर बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाना है। कार्यक्रम में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओं और लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों का सम्मान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त "एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम" अभियान में जन-प्रतिनिधियों और बालिकाओं द्वारा पौध-रोपण भी किया जाएगा। साथ ही लाड़ली बालिकाओं को आश्वासन प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। कार्यक्रम में लाड़ली क्लब की सदस्य बालिकाएं अपने अनुभव भी साझा करेंगी।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment