भोपाल। मध्यप्रदेश के लोगों के लिए आने वाले दिनों में खुशखबरी मिल सकती है। मोहन सरकार पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने की योजना बना रही है। आज से मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है, और 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि बजट में पेट्रोल-डीजल पर वैट टैक्स में कटौती की जा सकती है।
छत्तीसगढ़ की तर्ज पर एमपी में भी कटौती की उम्मीद
✔ हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने बजट में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम किया था।
✔ इससे मध्यप्रदेश में भी टैक्स कटौती की संभावना बढ़ गई है।
✔ अगर सरकार ऐसा फैसला लेती है, तो जनता को महंगाई से राहत मिल सकती है।
मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स!
मध्यप्रदेश देश का पांचवां सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल बेचने वाला राज्य है।
➡️ पेट्रोल पर 29% वैट + 2.5 रुपये प्रति लीटर + 1% सेस
➡️ डीजल पर 19% वैट + 1.5 रुपये प्रति लीटर + 1% सेस
क्या सरकार उठाएगी कदम?
पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने के लिए सरकार को टैक्स ढांचे की समीक्षा करनी होगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, अगर राज्य सरकार ठोस कदम उठाती है, तो जनता को सीधा लाभ मिलेगा।
मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के मौजूदा दाम
✔ पेट्रोल : ₹108.34 प्रति लीटर (9 मार्च को ₹107.38 था)
✔ डीजल : ₹92.69 प्रति लीटर (9 मार्च को ₹92.73 था)
अब सबकी निगाहें 12 मार्च को आने वाले बजट पर टिकी हैं। अगर सरकार वैट में कटौती करती है, तो मध्यप्रदेशवासियों को राहत मिल सकती है।
Comments
Add Comment