Sunday , April , 27 , 2025

अगले 4 दिन गर्मी से मध्यप्रदेश को मिलेगी आंशिक राहत, 19 जिलों में बारिश, 6 जिलों में लू का अलर्ट

अगले 4 दिन गर्मी से मध्यप्रदेश को मिलेगी आंशिक राहत, 19 जिलों में बारिश, 6 जिलों में लू का अलर्ट

भोपाल। मई से पहले मौसम बदलेगा मिजाज! मध्यप्रदेश में अप्रैल की झुलसती गर्मी के बीच चार दिन तक आंशिक राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि कुछ जिलों में लू का असर बरकरार रहेगा।


तेज गर्मी के बीच राहत की बूंदें

शनिवार सुबह नर्मदापुरम समेत कई शहरों में तेज गरज-चमक के साथ बारिश हुई, जिसने तापमान में मामूली गिरावट दर्ज कराई। मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के कारण प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं।


4 दिन का अलर्ट: कहां बारिश, कहां लू

26 अप्रैल

बारिश संभावित जिले: ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल, जबलपुर समेत 19 जिले

लू की चेतावनी: रतलाम, खंडवा, बुरहानपुर

गर्मी बरकरार: भोपाल, इंदौर, उज्जैन


27 अप्रैल

लू संभावित: नीमच, मंदसौर, रतलाम

बारिश संभावित: भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, डिंडौरी, अनूपपुर


28 अप्रैल

बारिश संभावित: सतना, रीवा, सिंगरौली, शहडोल समेत पूर्वी मप्र के कई जिले

लू संभावित: श्योपुर, झाबुआ, मंदसौर


29 अप्रैल

गरज-चमक के साथ हल्की बारिश: शहडोल, अनूपपुर, बालाघाट

गर्मी का तेज असर: प्रदेश के बाकी हिस्सों में तापमान उफान पर


अप्रैल के आखिरी हफ्ते में रातें भी नहीं देंगी राहत

राज्य में दिन के साथ अब रातें भी गर्म होंगी। न्यूनतम तापमान 27 से 30 डिग्री तक पहुंच सकता है। ग्वालियर, सागर, रीवा और चंबल संभाग में अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक जाने की आशंका है। जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन जैसे हिस्सों में 43-44 डिग्री का स्तर बना रहेगा।


क्या करें? क्या न करें?

लू से बचाव: दोपहर 12 से 4 के बीच बाहर निकलने से बचें

पानी और ओआरएस का सेवन बढ़ाएं

बारिश वाले क्षेत्रों में बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहें

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment