भोपाल। मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए यह होली स्पेशल होने वाली है। मार्च और अप्रैल में लगातार सरकारी अवकाश होने के चलते लंबे वीकेंड का मजा लिया जा सकता है। कई छुट्टियां शनिवार और रविवार के आसपास पड़ रही हैं, जिससे वर्किंग डे के दौरान एक या दो दिन का अवकाश लेकर कर्मचारी 5 से 7 दिन का ब्रेक ले सकते हैं।
होली के बाद भी छुट्टियों की लाइन
होली से लेकर अप्रैल तक कई त्योहारों पर सरकारी अवकाश रहेगा, जिससे कर्मचारियों को लंबी छुट्टियों का लाभ मिलेगा।
होली से रंगपंचमी तक छुट्टियों की लिस्ट
13 मार्च (बुधवार): होलिका दहन (ऐच्छिक अवकाश)
14 मार्च (गुरुवार): धुलेंडी (सरकारी अवकाश)
15 मार्च (शुक्रवार): वर्किंग डे (लेकिन छुट्टी लेकर ब्रेक बढ़ाया जा सकता है)
16 मार्च (शनिवार): साप्ताहिक अवकाश
17 मार्च (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
19 मार्च (मंगलवार): रंगपंचमी (स्थानीय अवकाश)
मार्च के अंत में फिर छुट्टियों का मौका
29 मार्च (शनिवार): साप्ताहिक अवकाश
30 मार्च (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
31 मार्च (सोमवार): चैत्र नवरात्रि, हिंदू नववर्ष, चैती चांद (सरकारी अवकाश)
⇒ यानी 29 से 31 मार्च तक फिर से तीन दिन की छुट्टी मिलेगी।
अप्रैल में भी लंबा वीकेंड, 5 दिन तक छुट्टियां संभव
मार्च के बाद अप्रैल में भी सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टियों की सौगात रहेगी
10 अप्रैल (बुधवार): महावीर जयंती (सरकारी अवकाश)
11 अप्रैल (गुरुवार): वर्किंग डे
12 अप्रैल (शुक्रवार): यदि छुट्टी ली जाए तो लंबा ब्रेक संभव
13 अप्रैल (शनिवार): साप्ताहिक अवकाश
14 अप्रैल (रविवार): आंबेडकर जयंती (सरकारी अवकाश)
18 अप्रैल (गुरुवार): गुड फ्राइडे (सरकारी अवकाश)
19 अप्रैल (शनिवार): साप्ताहिक अवकाश
20 अप्रैल (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
सरकारी कामकाज हो सकता है प्रभावित
मार्च और अप्रैल में लगातार छुट्टियों के चलते सरकारी दफ्तरों में वर्किंग डेज़ कम होंगे। ऐसे में आम जनता को सरकारी कार्यों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा मौका!
सरकारी कर्मचारियों के पास यह शानदार मौका है कि वे अपनी छुट्टियों का सही उपयोग कर लंबे ब्रेक का आनंद लें। सीएल (Casual Leave) और ऐच्छिक अवकाश मिलाकर वे मार्च-अप्रैल में कई लंबे वीकेंड का लुत्फ उठा सकते हैं।
इस होली पर कर्मचारियों के लिए खुशियों की डबल डोज, लंबी छुट्टियों के लिए रहें तैयार!
Comments
Add Comment