भोपाल। प्रदेश सरकार के बजट को मंत्रियों ने सराहा है। बजट को बजट को प्रदेश के विकास और सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए समर्पित बताया है। *ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने* कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में बनाए गए इस बजट में गरीब ,युवाओं, अन्नदाता और नारी सहित सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।
ऊर्जा विभाग के लिए इस वर्ष 37 हजार 734 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जो गत वर्ष की तुलना में 10 हजार 343 करोड़ रुपएq अधिक है। इससे बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने में सहूलियत होगी। मंत्री तोमर ने बताया कि अटल गृह ज्योति योजना के लिए 7132 करोड़ रुपए और अटल कृषि ज्योति योजना के लिए 13909 करोड़ रूपये की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।
- आरडीएसएस योजना के लिए 2894 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
- ट्रांसमिशन एवं वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के लिए 774 करोड़ एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के 5 एचपी पंपों और एक बत्ती कनेक्शन को निशुल्क बिजली देने के लिए 5299 करोड़ रूपये की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है ।
- विद्युत वितरण कंपनियों के सतत् लोन अंशपूंजी में परिवर्तित किए जाने हेतु राशि 5000 करोड रुपए का बजट प्रावधान किया गया है।
वन्य जीव और पर्यावरण की सुरक्षा में मदद मिलेगी: दिलीप अहिरवार
वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने बजट से राज्य के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। बजट में वन और पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं। राज्य में वन्य जीव और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पर्याप्त दर राशि आवंटित की गई है, जिससे वन्य जीव और पर्यावरण की सुरक्षा में मदद मिलेगी।
- बजट में कार्यकारी योजना संगठन एवं कार्यकारी वन वृत्तों की स्थापना के लिए 1583 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।
- केम्पा में 992 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय उद्यान स्थापना में 242 करोड़ रुपए, संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के लाभांश के लिए 190 करोड़ रुपए, इमारती लकड़ी उत्पादन के अंतर्गत 175 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
- वन ग्रामों के पुनर्वास मुआवजे के लिए 100 करोड़ रुपए, वन्य जीव पर्यावास पर समन्वित विकास के लिए 168 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
- वन पर्यटन से प्राप्त आय के सापेक्ष व्ययों का समायोजन के अंतर्गत 60 करोड़ रुपए और जू एवं रेस्क्यू सेंटर की स्थापना के लिए 59 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
श्रीकृष्ण और श्रीराम की आस्था का बजट : राकेश शुक्ला
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा है कि बजट प्रधानमंत्री के गरीब, युवा, अन्नदाता और महिला सशक्तिकरण पर ध्यान के मंत्र पर जोर देने वाला है। साथ ही धर्म और अध्यात्म की धरोहर को संरक्षित करने वाला है।श्रीकृष्ण और श्रीराम की आस्था का बजट बताया है।
- अटल गृह ज्योति योजना के अंतर्गत 7132 करोड़ रुपए एवं कृषक मित्र सूर्य योजना के अंतर्गत 447 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
- श्रीकृष्ण पाथेय योजना के साथ श्री राम पथ गमन योजना के लिए भी समुचित राशि का प्रावधान किया गया है।
- जनता पर बिना कोई कर लगाए बजट राशि को बढ़ाया है।
प्रदेश को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा: नरेंद्र शिवाजी पटेल
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बजट को भविष्यपरक और समावेशी बताया है। उन्होंने कहा कि यह मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। स्वास्थ्य, शिक्षा, अधोसंरचना, कृषि और उद्योग सहित सभी क्षेत्रों को समुचित प्राथमिकता दी गई है।
- स्वास्थ्य क्षेत्र में 15 प्रतिशत की वृद्धि कर 23 हज़ार 535 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जिससे चिकित्सा सेवाओं का विस्तार होगा।
- स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए आयुष्मान भारत योजना में 2,039 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है।
- ‘सीएम केयर योजना’ के तहत गंभीर बीमारियों के लिए उन्नत चिकित्सा सुविधाएं दी जाएंगी। प्रदेश में 400 एमबीबीएस और 252 पीजी सीटों की वृद्धि से चिकित्सा शिक्षा को और सशक्त किया जा रहा है।
- ‘पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा’ के तहत हर विधानसभा में हेलीपैड बनाए जाएंगे, जिससे आपातकालीन चिकित्सा सुविधा को बल मिलेगा।
Comments
Add Comment