Wednesday , March , 12 , 2025

खंडवा में चमत्कारी पत्थर! चुंबक से चिपक रहे रहस्यमयी पत्थर, जांच के लिए भेजे गए लैब

खंडवा में चमत्कारी पत्थर! चुंबक से चिपक रहे रहस्यमयी पत्थर, जांच के लिए भेजे गए लैब

भोपाल। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के कुकढाल गांव में कुछ ऐसे पत्थर मिले हैं, जिनमें लोहे के तत्व मौजूद होने की संभावना जताई जा रही है। इन पत्थरों से चुंबक चिपक रहा है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने जब इन पत्थरों को जिला मुख्यालय में खनिज विभाग को दिखाया, तो अधिकारियों ने इन्हें जांच के लिए लैब भेज दिया।


कलेक्टर भी हुए हैरान

ग्रामीणों द्वारा लाए गए पत्थरों को जब कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने देखा और खुद चुंबक से परखा, तो वे भी अचरज में पड़ गए। उन्होंने तुरंत खनिज विभाग को इनकी विस्तृत जांच के निर्देश दिए।


बांध का पानी घटने पर दिखे पत्थर

यह क्षेत्र इंदारी सागर बांध के बैकवॉटर से घिरा हुआ है। जब बांध का जलस्तर कम हुआ और जमीन दिखने लगी, तो इन पत्थरों का रहस्य सामने आया। ग्रामीणों का मानना है कि पानी की लहरों के टकराने से ये पत्थर बाहर आए हैं।


खनिज विभाग ने शुरू की जांच

खनिज विभाग के अधिकारी काशीराम बडोल ने बताया कि इन रहस्यमयी पत्थरों को जबलपुर की लैब में जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगा कि इन पत्थरों में कितनी मात्रा में लौह तत्व या अन्य धातुएं मौजूद हैं।


ग्रामीणों ने घर में रखे थे पत्थर

ग्रामीण गिरवर सिंह राजपूत ने बताया कि कुछ दिनों पहले वे अमावस्या पर स्नान के लिए गए थे। वहां छोटे, लेकिन भारी वजन के अनोखे पत्थर देखकर वे इन्हें घर ले आए। जब घर पर इन पर चुंबक लगाया गया, तो यह तुरंत चिपक गए। कुछ पत्थर बिना मशीन के तराशे हुए भी नजर आ रहे थे।


वन विभाग के क्षेत्र में मिला खजाना?

जहां ये पत्थर मिले हैं, वह इलाका वन विभाग के अंतर्गत आता है। अब सभी की निगाहें जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे यह साफ होगा कि यह कोई विशेष खनिज संपदा है या सिर्फ एक सामान्य भूगर्भीय घटना।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment