भोपाल। मंडला में जिला प्रशासन की ओर से अभिनव पहल की गई है। प्रोजेक्ट स्वाध्याय के तहत जिले के 208 शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को मोबाइल के जरिए कोडिंग सिखाई जाएगी। योजना का शुभारंभ पीएचई मंत्री संपतिया उइके की ओर से किया जा चुका है।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 50,335 विद्यार्थी, जिनके पास मोबाइल फोन है, इस कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे। प्रत्येक विद्यालय में एक नोडल शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी। वे छात्रों के पंजीकरण और प्रशिक्षण में सहायता करेंगे। यह कार्यक्रम पूरी तरह निशुल्क है और छात्र घर बैठे ही सॉफ्टवेयर बनाना सीख सकेंगे। किसी भी संकाय के विद्यार्थी कोडिंग सीख सकेंगे।
छात्रों को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा
कलेक्टर सोमेश मिश्रा के मुताबिक प्रशिक्षण की प्रक्रिया को सरल है। विद्यार्थियों को कोड योगी के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। टेलीग्राम एप के जरिए 3 से 6 महीने में कोडिंग सीख सकेंगे। सफल छात्रों को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।
आईटी सेक्टर में जाने वाले विद्यार्थियों के लिए साबित होगा मददगार
कलेक्टर के मुताबिक यह पहल आईटी सेक्टर में भविष्य बनाने की चाह रखने वाले विद्यार्थियों के लिए मददगार साबित होगा। प्रशासन का लक्ष्य है कि छात्र स्मार्टफोन के माध्यम से अपनी स्किल बढ़ाएं और आईटी क्षेत्र में अवसरों का लाभ उठा सकें।
Comments
Add Comment