भोपाल। शिवपुरी की ठाकुर बाबा कॉलोनी शुक्रवार दोपहर अचानक युद्ध क्षेत्र बन गई जब आसमान से आई एक रहस्यमयी "गोले जैसी वस्तु" सीधे एक घर पर आकर गिरी। धमाके की आवाज, धूल का गुबार और 10 फीट गहरा गड्ढा देखकर लोग हैरान रह गए। घर तबाह हो गया लेकिन चमत्कारिक रूप से परिवार बाल-बाल बच गया। अब सवाल उठता है — ये आसमानी गोला क्या था?
मकान ध्वस्त, परिवार सुरक्षित
शिवपुरी के पिछोर क्षेत्र की ठाकुर बाबा कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक एक अज्ञात भारी वस्तु आसमान से गिरकर मनोज सगर के मकान पर आ गिरी। धमाके की तीव्रता से छत टूट गई और घर का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे के समय पूरा परिवार घर में होते हुए भी सुरक्षित बचा।
धमाका, धूल और 10 फीट गहरा गड्ढा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज आवाज के साथ भारी विस्फोट जैसा धमाका हुआ। आसपास धूल का गुबार फैल गया और मौके पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया। रहस्यमयी वस्तु के गिरने से इलाके में सनसनी फैल गई। कुछ लोगों ने इसे फाइटर प्लेन से गिरे बम जैसा बताया।
बारूद की गंध और रहस्यमय सामग्री
स्थानीय लोगों के मुताबिक मौके पर बारूद जैसी तीव्र दुर्गंध महसूस की जा रही थी, जिससे किसी विस्फोटक पदार्थ के गिरने का संदेह गहराया है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गिरने वाली वस्तु क्या थी।
एयरफोर्स को दी गई सूचना, जांच जारी
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि एयरफोर्स को सूचित कर दिया गया है और ग्वालियर स्थित एयरबेस से एक विशेषज्ञ टीम शिवपुरी रवाना की गई है। बम स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए इलाके को सील कर जांच जारी है।
लोगों में दहशत और सवाल
घटना के बाद कॉलोनी में भय का माहौल है। लोग सोशल मीडिया और WhatsApp ग्रुप्स में तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं — क्या यह दुश्मन देश की साजिश है? क्या आसमान से गिरा बम था? या कोई उपग्रह का हिस्सा?
Comments
Add Comment