भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल 24 फरवरी से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS 2025) की मेजबानी करने जा रही है। इस भव्य समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। समिट से एक दिन पहले, 23 फरवरी को पीएम मोदी छतरपुर के बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे और फिर भोपाल में रात्रि विश्राम करेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। उनके रुकने के लिए महलनुमा राजभवन को विशेष रूप से आरक्षित किया गया है।
पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल
23 फरवरी:
सुबह 11:20: दिल्ली से खजुराहो के लिए रवाना
दोपहर 12:30: खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे
12:55: MI हेलीकॉप्टर से छतरपुर के ग्राम गढ़ा पहुंचेंगे
1:00: बागेश्वर धाम में चिकित्सा एवं विज्ञान शोध संस्थान का शिलान्यास
2:05: गढ़ा से खजुराहो एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान
3:35: भोपाल एयरपोर्ट पर आगमन
शाम 4:00: कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में कार्यक्रम
रात्रि विश्राम: महलनुमा राजभवन में
24 फरवरी:
सुबह 9:45: राजभवन से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के लिए प्रस्थान
9:55: समिट का भव्य उद्घाटन
11:15: बिहार के लिए रवाना
दुनियाभर के उद्योगपति भोपाल में होंगे एकत्रित
इस दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपतियों का जमावड़ा लगेगा।
समिट में शामिल होने वाले दिग्गज उद्योगपतियों में:
✔️ मुकेश अंबानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज)
✔️ गौतम अडानी (अडानी ग्रुप)
✔️ एन चंद्रशेखरन (टाटा संस)
✔️ नोएल टाटा (टाटा इंटरनेशनल)
✔️ अजीम प्रेमजी (विप्रो)
✔️ आनंद महिंद्रा (महिंद्रा ग्रुप)
✔️ सुनील भारती मित्तल (भारती एंटरप्राइजेज)
भोपाल में निवेश की बयार, 'टेक्सटाइल-ऑटो मोबिलिटी एक्सपो' मुख्य आकर्षण
समिट के आयोजन स्थल इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय को सजाया-संवारा जा रहा है। यहां टेक्सटाइल-ऑटो मोबिलिटी एक्सपो के लिए एक विशाल डोम का निर्माण किया गया है, जहां निवेशकों और उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों की जानकारी दी जाएगी।
मध्यप्रदेश पर सबकी नजरें: निवेशकों के लिए सुनहरा मौका
राज्य सरकार समिट को लेकर काफी उत्साहित है और उम्मीद है कि इस आयोजन से मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश आएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार राज्य को औद्योगिक हब बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।
Comments
Add Comment