छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का डिजिटल शिलान्यास किया। इस मौके पर धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम मोदी को बालाजी का विग्रह, सनातन धर्म पर लिखी किताब और एक स्मृति चिह्न भेंट किया। प्रधानमंत्री ने बालाजी मंदिर में दर्शन कर देश के कल्याण की कामना की।
बुंदेली में बोले पीएम, 'राम-राम जो!'
प्रधानमंत्री मोदी ने बुंदेली में अभिवादन करते हुए कहा, "मोरी तरफ से दोई हाथ जोड़कर राम-राम जो!" उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम में आकर उन्हें दूसरी बार आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा, “धर्म की यह पवित्र भूमि अब आरोग्य का केंद्र भी बनेगी। बालाजी कैंसर अस्पताल के पहले चरण में 100 बेड की सुविधा होगी, जिससे बुंदेलखंड के लोगों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी।”
मोदी का विपक्ष पर हमला: 'धर्म और संस्कृति को बदनाम करने वालों से सावधान!'
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कुछ नेता धर्म, संस्कृति और मंदिरों का अपमान करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये नेता भारत की एकता को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। मोदी ने धीरेंद्र शास्त्री की सराहना करते हुए कहा कि वह समाज को जागरूक कर रहे हैं और अब बालाजी कैंसर अस्पताल के माध्यम से भजन, भोजन और आरोग्य का आशीर्वाद मिलेगा।
मंदिर सिर्फ केवल पूजा स्थल नहीं, बल्कि समाज सुधार के केंद्र : मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय मंदिर सिर्फ पूजा के स्थान नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना के केंद्र भी हैं। उन्होंने आयुर्वेद और योग की वैज्ञानिक धरोहर को विश्व में लहराने का श्रेय भारतीय ऋषियों को दिया। मोदी ने कहा, “हमारी परंपरा दूसरों की सेवा में निहित है। 'नर में नारायण, जीव में शिव' की भावना ही हमारी सनातन संस्कृति की पहचान है।”
स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े सुधार, इलाज होगा सस्ता और सुलभ
पीएम मोदी ने बताया कि सरकार कैंसर के इलाज को सस्ता बनाने के लिए कई पहल कर रही है:
कैंसर क्लिनिक: देशभर के अस्पतालों में कैंसर क्लिनिक और डे-केयर सेंटर खोले जा रहे हैं।
सस्ती दवाएं: 14,000 जन औषधि केंद्रों के माध्यम से दवाएं 80-90% कम कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।
डायलिसिस सुविधा: 700 जिलों में 1,800 डायलिसिस सेंटर खोले गए हैं, जहां मरीजों को मुफ्त इलाज मिलेगा।
महाशिवरात्रि पर 200 बेटियों का होगा सामूहिक विवाह
पीएम मोदी ने जानकारी दी कि आगामी महाशिवरात्रि 2025 पर धीरेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में 200 बेटियों का सामूहिक विवाह होगा। उन्होंने सभी बेटियों को सुखी और सुंदर जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।
'सबका इलाज, सबका आरोग्य' का संकल्प
प्रधानमंत्री ने अपने 'सबका साथ, सबका विकास' नारे को 'सबका इलाज, सबका आरोग्य' के रूप में विस्तार दिया। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनवाने का आग्रह किया, जिससे ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल सके। मोदी ने कहा, "अगर कोई आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पैसे मांगे तो मुझे चिट्ठी लिखें, मैं देख लूंगा।"
बागेश्वर धाम: धर्म, सेवा और स्वास्थ्य का त्रिवेणी संगम
पीएम मोदी ने कहा कि बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट के शिलान्यास के साथ बागेश्वर धाम धार्मिक स्थल से स्वास्थ्य सेवा केंद्र की ओर कदम बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा, "मोदी आपका सेवक बनकर आपकी सेवा में जुटा है। मेरा उद्देश्य है कि हर भारतीय स्वस्थ और सम्मानपूर्वक जीवन जिए।"
Comments
Add Comment