Sunday , February , 23 , 2025

पीएम मोदी का छतरपुर में बड़ा ऐलान—अब सस्ती होंगी कैंसर की दवाएं, हर जिले में खुलेंगे डे केयर सेंटर!

पीएम मोदी का छतरपुर में बड़ा ऐलान—अब सस्ती होंगी कैंसर की दवाएं, हर जिले में खुलेंगे डे केयर सेंटर!

भोपाल। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का डिजिटल शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने देशभर में कैंसर के इलाज को सुलभ और किफायती बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

प्रधानमंत्री का बड़ा ऐलान
पीएम मोदी ने कहा, "हमारी सरकार आम जन की मुश्किलों को आसान करने के लिए लगातार प्रयासरत है। कैंसर की दवाओं को अब सस्ता किया जा रहा है। केंद्रीय बजट में कैंसर के इलाज के लिए कई नए प्रावधान किए गए हैं।"

उन्होंने बताया कि देशभर के अस्पतालों में 'कैंसर क्लिनिक' खोले जाएंगे, ताकि मरीजों को नजदीक ही बेहतर इलाज मिल सके। साथ ही, 'कैंसर डे केयर सेंटर' की स्थापना होगी, जहां मरीजों की दवाओं, जांच और स्वास्थ्य की नियमित देखभाल की जाएगी।

जागरूकता पर दिया जोर
पीएम मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कैंसर से बचाव के लिए लोगों को सावधान और जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने कहा, "सुरक्षा का सबसे अच्छा तरीका है, कैंसर की शुरुआत में ही पहचान करना। इसके लिए सरकार व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाएगी, जिसमें सभी का सहयोग जरूरी है।"

आसान और सुलभ होगा कैंसर का इलाज
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कैंसर के उपचार में हो रहे खर्च को कम करने के लिए सरकार लगातार नए कदम उठा रही है। "देशभर में जन औषधि केंद्रों पर कैंसर की दवाएं किफायती दामों पर उपलब्ध कराई जाएंगी," उन्होंने कहा।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा कदम
बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट की स्थापना से न केवल छतरपुर बल्कि पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र को बड़ी राहत मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा कि यह संस्थान भजन, भोजन और आरोग्य तीनों का आशीर्वाद देगा।

प्रधानमंत्री के इस कदम से कैंसर के खिलाफ लड़ाई को नई ताकत मिलेगी और देश के कोने-कोने तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का सपना पूरा होगा।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment