Sunday , February , 23 , 2025

आज शाम भोपाल में एमपी के विधायकों, सांसदों और चुनिंदा बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर डिनर करेंगे पीएम मोदी

आज शाम भोपाल में एमपी के विधायकों, सांसदों और चुनिंदा बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर डिनर करेंगे पीएम मोदी

भोपाल। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में आज कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंचेंगे। यहां कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में वे मध्यप्रदेश के विधायकों, सांसदों और चुनिंदा बीजेपी पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे, जिसमें संगठन की नब्ज टटोलने और योजनाओं की समीक्षा पर जोर रहेगा।


बैठक में कड़ी सुरक्षा और अनुशासन, प्रवेश के सख्त नियम

प्रधानमंत्री की बैठक में प्रवेश के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है। विधायकों और सांसदों को बैठक शुरू होने से एक घंटा पहले ही सभागार में पहुंचना होगा। एक एसडीएम और बीजेपी पदाधिकारी के निर्देशानुसार पासधारी नेताओं को ही प्रवेश मिलेगा। गनमैन, पीए और अन्य स्टाफ के प्रवेश पर सख्त रोक लगाई गई है।


सीधे संवाद का मौका: पीएम पूछेंगे योजनाओं की जमीनी हकीकत

बैठक के दौरान पीएम मोदी मंच से संबोधित करने के बाद राउंड टेबल पर बैठे नेताओं से सीधे संवाद करेंगे। वे किसी भी टेबल पर जाकर विधायकों और सांसदों से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की स्थिति, कार्यक्रमों में सहभागिता और क्रियान्वयन की जानकारी ले सकते हैं। पीएम पार्टी के राष्ट्रीय कार्यक्रमों और अभियानों को लेकर भी सवाल-जवाब करेंगे।


208 नेता होंगे शामिल, डिनर में 'मिलेट्स' से बने व्यंजन भी शामिल

इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष को छोड़कर मध्यप्रदेश के सभी 163 विधायक, 37 सांसद और चुनिंदा बीजेपी पदाधिकारी सहित कुल 208 नेता शामिल होंगे। बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी सभी के साथ डिनर करेंगे, जिसमें पारंपरिक अनाज 'मिलेट्स' से बने उत्पाद भी परोसे जाएंगे। इसके बाद पीएम राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।


मंच पर सिर्फ पांच नेता, बाकी राउंड टेबल व्यवस्था

पीएम मोदी के साथ मंच पर केवल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ला मौजूद रहेंगे। अन्य केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता राउंड टेबल पर बैठेंगे। बैठक व्यवस्था विधानसभा क्षेत्रों के क्रम के अनुसार की गई है, जिससे अनुशासन और समय प्रबंधन सुनिश्चित हो सके।


ओडिशा की तर्ज पर होगी मध्यप्रदेश में बैठक

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल 30 नवंबर को ओडिशा में इसी तरह की बैठक की थी, जहां उन्होंने बीजेपी विधायकों और सांसदों से सीधे संवाद किया था। मध्यप्रदेश में भी इसी प्रारूप को अपनाया जाएगा, जिससे जमीनी स्तर की जानकारी सीधे शीर्ष नेतृत्व तक पहुंच सके।


प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा मध्यप्रदेश की राजनीतिक, धार्मिक और आर्थिक दिशा को नया आयाम देने वाला साबित हो सकता है। जहां एक ओर कैंसर अस्पताल से स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी, वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से राज्य की अर्थव्यवस्था को नया प्रोत्साहन मिलेगा।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment