Sunday , April , 27 , 2025

पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने का आदेश, भोपाल में तीन लोगों को मिला नोटिस

पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने का आदेश, भोपाल में तीन लोगों को मिला नोटिस

भोपाल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक तनाव चरम पर है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ा रुख अपनाते हुए देश में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश जारी किया है। इसका असर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी देखने को मिल रहा है, जहां शॉर्ट टर्म वीजा पर आए तीन पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का नोटिस दिया गया है।

 

भोपाल में तीन पाकिस्तानी नागरिकों को मिला नोटिस

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने जानकारी दी कि राजधानी में मौजूद तीन पाकिस्तानी नागरिकों को वापसी का नोटिस जारी कर दिया गया है। ये सभी लोग शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत आए थे। प्रधानमंत्री के निर्देश के अनुसार, इन लोगों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है।

 

मेडिकल वीजा वालों को भी नहीं मिली छूट

सरकार की सख्ती का असर सिर्फ पर्यटन या व्यापार वीजा पर नहीं, बल्कि मेडिकल वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों पर भी पड़ा है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मेडिकल वीजा पर भारत आए पाक नागरिकों को भी 29 अप्रैल तक देश से वापस लौटने का आदेश दिया गया है।

 

पुलिस ने शुरू की विस्तृत जांच

भोपाल पुलिस द्वारा शहरभर में छानबीन की जा रही है कि कहीं और पाकिस्तानी नागरिक तो मौजूद नहीं हैं। सभी होटलों, गेस्ट हाउस और अन्य ठिकानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। इस आदेश के बाद शहर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।

 

सिंधु जल संधि पर भी कड़ा रुख

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर सिंधु जल संधि की समीक्षा करने जैसे कई कठोर कदम उठाए हैं। यह संकेत साफ है कि भारत अब आतंक को समर्थन देने वालों के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment