Thursday , April , 24 , 2025

IPL सट्टेबाजों पर पुलिस का शिकंजा, एमपी के इन शहरों से 15 सटोरिये गिरफ्तार, 'सट्टा किंग' की तलाश जारी

IPL सट्टेबाजों पर पुलिस का शिकंजा, एमपी के इन शहरों से 15 सटोरिये गिरफ्तार, 'सट्टा किंग' की तलाश जारी

भोपाल। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 शुरू होते ही क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ सट्टेबाज भी सक्रिय हो गए हैं। मध्यप्रदेश सहित देशभर में क्रिकेट सट्टा बाजार गर्म है, जहां हर मैच पर करोड़ों का दांव खेला जा रहा है। पुलिस भी इस अवैध धंधे पर नकेल कसने के लिए एक्शन मोड में आ गई है। सोमवार (24 मार्च) को ग्वालियर, सागर और गुना में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 15 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से मोबाइल, चेकबुक, पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं।


सागर में सबसे बड़ा खुलासा: 9 गिरफ्तार, मोबाइल डेटा ने खोले राज

सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस को राहतगढ़ बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति द्वारा क्रिकेट सट्टा खिलाने की सूचना मिली थी। जब पुलिस ने दबिश दी, तो आरोपी आकाश सेजवानी (24) भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। जब पुलिस ने आकाश के मोबाइल का डेटा खंगाला, तो सट्टेबाजी के एक बड़े नेटवर्क का सुराग मिला। इसके बाद पुलिस ने पीयूष अहूजा, तुषार नागदेव, राहुल देवानी, साहिल बाघवानी, अंश गोधवानी, विशाल बाघवानी, दिनेश चेलानी, शाद खान और नरेला दिल्ली को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के पास से 8 मोबाइल, 9 चेकबुक, 3 पासबुक और 15 एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं।


ग्वालियर में हाई-प्रोफाइल सट्टेबाजी, 4 गिरफ्तार

ग्वालियर में हैदराबाद सनराइजर्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच पर लाखों का सट्टा लगाया जा रहा था। पुलिस ने न्यू गोविंदपुरी इलाके में छापा मारकर विकास शर्मा, आलोक राजावत, जय राजावत और रितिक राठौर को गिरफ्तार किया। इनके मोबाइल फोन में भारी मात्रा में सट्टे के लेन-देन का हिसाब मिला है।


गुना में लाइव सट्टा खेलते दो गिरफ्तार

गुना पुलिस ने भी IPL क्रिकेट सट्टेबाजों पर शिकंजा कसते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है। आयकर भवन के पास पुलिस ने दो युवकों को हाथ में कैलकुलेटर और कॉपी लेकर हिसाब-किताब करते हुए पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सकल बाल्मीकि (25) और मौक्सी जैन (24) बताए जा रहे हैं।


सट्टा किंग तक पहुंचने की कोशिश में पुलिस

सटोरियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब सट्टा किंग और बड़े सटोरियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का मानना है कि इस नेटवर्क के पीछे कोई बड़ा मास्टरमाइंड हो सकता है, जो पूरे प्रदेश में सट्टे का संचालन कर रहा है।


IPL के साथ सट्टेबाज भी हुए एक्टिव, पुलिस का एक्शन जारी

IPL 2025 के शुरुआती मैचों के साथ ही सट्टा बाजार पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। हालांकि, पुलिस की सख्ती के चलते कई सटोरिए शिकंजे में आ चुके हैं, लेकिन बड़े नेटवर्क का खुलासा होना अभी बाकी है। आने वाले दिनों में पुलिस और भी बड़ी कार्रवाई कर सकती है।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment