भोपाल। राजधानी भोपाल के कई हिस्सों में बुधवार को बिजली कटौती होने वाली है। बिजली कंपनी मेंटेनेंस कार्य करेगी, जिसके चलते 35 से अधिक इलाकों में 2 से 7 घंटे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसमें करोंद, निशातपुरा, जुमेराती, पलासी, बड़वई, हिनोतिया आलम जैसे बड़े रहवासी क्षेत्र शामिल हैं।
किन इलाकों में कब कटेगी बिजली?
सुबह 9 से शाम 4 बजे तक – जीएडी चौराहा और आसपास के क्षेत्र।
सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक – सागर गोल्डन, अमरीन होम्स, स्प्रिंग वैली कॉलोनी, प्राइड सिटी कॉलोनी एवं आसपास।
सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक – ई-4 एवं आसपास के क्षेत्र।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक – रेतघाट, पीर गेट, चौकी इमामबाड़ा, नूर महल, जुमेराती एवं आसपास के क्षेत्र।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक – सुहागपुर, नरेला हनुमंत, हिनोतिया आलम, फेथ कलां, गुरारी घाट, रतनपुर सड़क, पिपलिया केशो, सेज ग्रीन सिटी, ऑस्ट्रिया कॉलोनी एवं आसपास।
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक – बृज कॉलोनी, करोंद, निशातपुरा, पलासी, बड़वई, नाइस स्पेस कॉलोनी, गैस राहत, विवेकानंद कॉलोनी, दुर्गा नगर, शंकर नगर एवं आसपास के क्षेत्र।
रहवासियों को करनी होगी परेशानी का सामना
बिजली कटौती के चलते इन इलाकों में रहने वाले लोगों को गर्मी के मौसम में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में लोगों को पहले से ही अपनी जरूरी तैयारियां करने की सलाह दी जा रही है।
बिजली कंपनी ने की अपील
बिजली कंपनी ने कहा कि मेंटेनेंस कार्य पूरा होते ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे इस अस्थायी कटौती को लेकर सहयोग करें।
Comments
Add Comment