भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा 19206 करोड़ 79 लाख 529 रुपए का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया गया। इस बजट में कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं, जिसमें मंत्री बंगलों की सजावट और शासकीय आवासों की मरम्मत के लिए भी बड़ी राशि निर्धारित की गई है।
मंत्रियों के बंगलों की सजावट पर 5 करोड़ खर्च
दूसरे अनुपूरक बजट में 205 करोड़ रुपए शासकीय आवासों की मरम्मत और 5 करोड़ रुपए मंत्रियों के बंगलों की सजावट पर खर्च किए जाएंगे। साथ ही, सिंचाई परियोजनाओं के लिए 1000 करोड़ रुपए और गेहूं खरीदी के लिए 2000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
विभिन्न योजनाओं के लिए प्रावधान
✔️ औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन योजना के लिए 726 करोड़ रुपए।
✔️ अटल गृह ज्योति योजना के लिए 622.44 करोड़ रुपए।
✔️ खाद्य विभाग के उपार्जन के लिए 2000 करोड़ रुपए।
एमएसएमई प्रोत्साहन और व्यवसाय निवेश संवर्धन के लिए 1075.80 करोड़ रुपए।
✔️ वन विभाग के वानिकी और वन्य जीव के विकास के लिए 293 करोड़ रुपए।
✔️ सहकारी बैंकों से किसानों को अल्पकालीन ऋण पर ब्याज अनुदान के लिए 34.50 करोड़ रुपए।
✔️ मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के विभिन्न सेगमेंट के लिए 366 करोड़, 138 करोड़, और 96 करोड़ रुपए।
बड़े निर्माण कार्यों के लिए भारी राशि
प्रदेश में बड़े पुलों, सड़कों और ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए कुल 2500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अंतर्गत:
➡️ 400 करोड़ रुपए बड़े पुलों के निर्माण के लिए विशेष केंद्रीय सहायता में।
➡️ 50 करोड़ रुपए मप्र सड़क विकास निगम एनडीबी मद के लिए।
➡️ 200 करोड़ रुपए ग्रामीण सड़कों और जिला मार्गों के निर्माण और मरम्मत के लिए।
➡️ 500 करोड़ रुपए विशेष केंद्रीय सहायता सामान्य मद में ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए।
➡️ 100 करोड़ रुपए अनुसूचित जाति मद के लिए।
➡️ 500 करोड़ रुपए भू-अर्जन में मुआवजा देने के लिए।
➡️ 805 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए।
Comments
Add Comment