Sunday , April , 27 , 2025

समर स्पेशल: कानपुर से बेंगलुरु के लिए सीधी स्पेशल ट्रेन शुरू, इटारसी-जबलपुर होकर चलेगी, जानें टाइमिंग और स्टॉपेज

समर स्पेशल: कानपुर से बेंगलुरु के लिए सीधी स्पेशल ट्रेन शुरू, इटारसी-जबलपुर होकर चलेगी, जानें टाइमिंग और स्टॉपेज

भोपाल। गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने कानपुर सेंट्रल से बेंगलुरु तक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन इटारसी, जबलपुर और सतना जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिससे मध्य प्रदेश के यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। खास बात यह है कि यह ट्रेन विशेष किराए पर चलेगी और इसमें एसी और स्लीपर कोच की सुविधा रहेगी।


कब से चलेगी कानपुर-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन? जानिए तारीखें और दिन

गाड़ी संख्या 04131 कानपुर सेंट्रल से एसएमवीबी बेंगलुरु के लिए 27 अप्रैल से 1 जून 2025 तक हर रविवार को चलेगी। यह ट्रेन रविवार रात 7:50 बजे कानपुर सेंट्रल से प्रस्थान करेंगी और मंगलवार शाम 6:30 बजे एसएमवीबी बेंगलुरु पहुंचेगी।


गाड़ी संख्या 04132 एसएमवीबी बेंगलुरु से कानपुर सेंट्रल के लिए

30 अप्रैल से 4 जून 2025 तक हर बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन सुबह 7:10 बजे एसएमवीबी बेंगलुरु से प्रस्थान करेगी और शुक्रवार रात 2:00 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।


कौन-कौन से प्रमुख स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन?

यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में इन प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी:

फतेहपुर, प्रयागराज, शंकरगढ़, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, मंचेरियल, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, चीराला, ओंगोल, नेल्लूर, गुडुर, पेरम्बूर, अरक्कोणम, काटपाडी, जोलारपेट्टई, बांगरपेट और कृष्णराजपुरम।


इटारसी-जबलपुर वाले यात्रियों को फायदा 

इस रूट पर चलने के कारण इटारसी, जबलपुर, सतना के यात्रियों को भी सीधी ट्रेन से बेंगलुरु पहुंचने का शानदार अवसर मिलेगा। ट्रेन में वातानुकूलित और शयनयान कोच की व्यवस्था यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाएगी।


कैसे पाएं टिकट और रूट की जानकारी?

यात्रा से पहले टिकट बुकिंग और ठहराव की पूरी जानकारी के लिए यात्री रेल मदद 139 या रेलवे की ऑनलाइन वेबसाइट/ऐप का सहारा ले सकते हैं। जल्द टिकट बुक करें, क्योंकि गर्मी में स्पेशल ट्रेनों में भीड़ अधिक रहती है।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment