भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन काफी अहम रहने वाला है। आज मंगलवार को राज्य सरकार 11 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का दूसरा अनुपूरक बजट पेश कर सकती हा। वहीं, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 12 मार्च को वित्त वर्ष 2025-26 का मुख्य बजट सदन में प्रस्तुत करेंगे।
सरकार को अपने ही विधायक से मिलेगी चुनौती!
बजट सत्र के दौरान सरकार को अपने ही विधायकों से सवालों का सामना करना पड़ सकता है। बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई एक बार फिर अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा करने की तैयारी में हैं।
धान खरीदी में गड़बड़ी पर घेराव
जबलपुर से विधायक अजय विश्नोई धान उपार्जन में हुई अनियमितता का मुद्दा उठाएंगे।
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री से जवाब मांगेंगे।
विश्नोई पहले भी कई बार सरकार की नीतियों पर सवाल उठा चुके हैं।
कांग्रेस करेगी सरकार पर तीखा हमला
बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में कांग्रेस का हंगामा तय माना जा रहा है।
कांग्रेस विधायक सौरभ शर्मा मामले को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोल सकते हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता प्रहलाद पटेल के बयान पर भी सदन में बहस के आसार हैं।
कांग्रेस ने पहले दिन काले नकाब पहनकर सदन में विरोध जताया था, आज भी आक्रामक रुख दिख सकता है।
राज्य सरकार क्यों ला रही अनुपूरक बजट?
मुख्य बजट पेश होने से पहले सरकार एक माह के खर्च के लिए राशि जुटाने के मकसद से अनुपूरक बजट पेश कर रही है।
माना जा रहा है कि यह 11 हजार करोड़ से ज्यादा का होगा।
इस बजट में महत्वपूर्ण योजनाओं और खर्चों के लिए प्रावधान किए जाएंगे।
जल संसाधन मंत्री से पूछे जाएंगे सवाल
कांग्रेस विधायक रजनीश हरवंश सिंह सिवनी जिले में सिंचाई पानी की समस्या को सदन में उठाएंगे।
जल संसाधन मंत्री से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देने की मांग होगी।
कैसा रहेगा आज का सत्र?
सरकार की कोशिश होगी कि अनुपूरक बजट आसानी से पास हो जाए।
कांग्रेस और विपक्षी दल विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने का पूरा प्रयास करेंगे।
अजय विश्नोई जैसे अपने ही विधायकों की बयानबाजी भी सरकार के लिए चिंता का विषय बन सकती है।
नजरें अब इस पर टिकी हैं कि सदन में कितना हंगामा होता है और सरकार अपने बचाव में क्या रणनीति अपनाती है!
Comments
Add Comment