Thursday , December , 19 , 2024

सुजलॉन एनर्जी में माहौल बदल रहा है, कर्ज़ मुक्त होने के बाद अब धमाकेदार तिमाही नतीजे देने की तैयारी

सुजलॉन एनर्जी में माहौल बदल रहा है, कर्ज़ मुक्त होने के बाद अब धमाकेदार तिमाही नतीजे देने की तैयारी

शेयर मार्केट में मंगलवार को जो हुआ, उसे देखकर एक बार फिर निवेशकों को मायूसी हुई। यह मायूसी इसलिए हुई कि शुक्रवार को जिस तरह मार्केट ने निचले स्तरों से सपोर्ट लेकर तूफानी रैली दिखाई थी, उससे लग रहा था कि मार्केट का बॉटम बन चुका है। बाज़ार में मंगलवार को इतनी गहरी गिरावट हो गई कि शुक्रवार के सपोर्ट लेवल भी टूट गए।


इस गिरावट के दौर में भी विंड एनर्जी स्टॉक Suzlon Energy Ltd के शेयर में 5% की तेज़ी देखी गई. सुज़लॉन के शेयर प्राइस मंगलवार को 5% की अपर सर्किट रेंज तक पहुंचकर 69.67 रुपए के लेवल पर आ गए। सुज़लॉन का मार्केट कैप 95.05 हज़ार करोड़ रुपए है।


सुज़लॉन के शेयर प्राइस में हाल ही में बड़ा मूवमेंट आया था और सितंबर 2024 में ही इस स्टॉक ने 86.04 रुपए का नया 52 वीक हाईलेवल बनाया। हालांकि इसके बाद स्टॉक नवंबर 2024 में ही 54 रुपए के लो लेवल पर आ गया था। इस लेवल पर एक्सपर्ट्स ने यह स्टॉक खरीदने को कहा था, क्योंकि कंपनी लगातार अपना कर्ज़ कम करके लगभग कर्ज़ मुक्त हो चुकी थी। इस लेवल से एक बार फिर सुज़लॉन के शेयर उठे और 70 रुपए के लेवल के करीब आ गए हैं।


कंपनी ने जिस तरह से विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स में काम किया है, उससे संभावना है कि कंपनी 31 दिसंबर 2024 को समाप्त होने वाली तिमाही के लिए मज़बूत वित्तीय परिणाम पेश करेगी।


सुज़लॉन कंपनी की कमाई लगातार बेहतर होती जा रही है. इसका रिटर्न ऑन इक्विटी रेशो 28.80% है। कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 19.7% CAGR की अच्छी प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है।


सुज़लॉन एनर्जी ने पिछले कुछ सालों में अपनी स्थिति बदलते हुए न केवल खुद को प्रॉफिटेबल कंपनी बनाया है, बल्कि कर्ज़ मुक्त कंपनी भी बनी है। इस कंपनी को टर्न अराउंड होते निवेशकों ने देखा है। पिछले एक साल में इसने निवेशकों को 84% का रिटर्न दिया है। पिछले छह माह में ही सुज़लॉन में निवेशकों को 40% का रिटर्न मिल चुका है।


आने वाली तिमाही में अगर सुज़लॉन एनर्जी के वित्तीय नतीजे उम्मीदों के अनुरूप आते हैं तो यह स्टॉक अपना 52 वीक हाई लेवल तोड़कर और आगे जा सकता है।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment