भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार अब 100 से अधिक जनसंख्या वाली ग्रामीण बसाहटों को शहरी सड़कों से जोड़ने की योजना पर काम कर रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY), प्रधानमंत्री जनमन योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना और सुदूर ग्राम सड़क संपर्क योजना जैसी योजनाओं का उपयोग किया जाएगा।
ग्रामीण बसाहटों का होगा सेटेलाइट मैपिंग और भौतिक सत्यापन
प्रदेश में ऐसी बसाहटें जो अब तक बारहमासी सड़कों से नहीं जुड़ी हैं, उनका चिह्नांकन एमपी इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम द्वारा सेटेलाइट मैपिंग से किया गया है। अब इन स्थानों का भौतिक सत्यापन मैदानी स्तर पर किया जाएगा।
पंचायत और जिला स्तर पर सत्यापन की प्रक्रिया
✔ ग्राम पंचायत स्तर पर
ग्राम रोजगार सहायक और ग्राम सचिव को जिम्मेदारी दी जाएगी।
वे संपर्कता सर्वे मोबाइल एप के माध्यम से भौतिक सत्यापन का रजिस्ट्रेशन करेंगे।
✔ जिला स्तर पर
मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण (MPRRDA) के महाप्रबंधक सत्यापन को एप्रूव (मंजूर) करेंगे।
जिले की दैनिक प्रगति रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ को भेजी जाएगी।
ग्रामीण संपर्कता को मिलेगा बढ़ावा
इस योजना से प्रदेश के दूरदराज के 500, 250 और 100 से अधिक जनसंख्या वाले गांवों को शहरों और मुख्य सड़कों से जोड़ा जाएगा, जिससे यातायात सुविधा बेहतर होगी और ग्रामीण विकास को गति मिलेगी।
Comments
Add Comment