Sunday , January , 12 , 2025

भोपाल में आज 60 से अधिक कॉलोनियों में होगी बिजली कटौती

भोपाल में आज 60 से अधिक कॉलोनियों में होगी बिजली कटौती

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार, 8 जनवरी को, विद्युत लाइन के मेंटीनेंस के चलते 60 कॉलोनियों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। यह कटौती 1 से 6 घंटे तक विभिन्न इलाकों में की जाएगी। विद्युत वितरण कंपनी ने बताया कि इस प्रक्रिया से अरेरा कॉलोनी, टीटी नगर, 74 बंगला, और न्यू मार्केट जैसे पॉश इलाकों के साथ-साथ अन्य क्षेत्र भी प्रभावित होंगे।

इन इलाकों में होगी बिजली कटौती 

सुबह 8 से 9 बजे तक:

  1. ई-3, ई-4, ई-5 अरेरा कॉलोनी

  2. 10 नंबर मार्केट और आस-पास का क्षेत्र

सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक:

  1. वाल्मीक और आसपास का क्षेत्र

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक:

  1. आदि परिसर फेस-2

  2. संपदा फेस-1 और फेस-2

  3. जनता चौक

  4. खानूगांव और आसपास

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक:

  1. दानिश हिल व्यू टाउनशिप

  2. सागर ग्रीन हिल

  3. अमरनाथ कॉलोनी

  4. सर्वधर्म डी सेक्टर

  5. सीआई पार्क व्यू

  6. साईनाथ कॉलोनी

  7. नेताजी हिल, संजीव नगर

  8. पुलिस हाउसिंग, कम्फर्ट हाइट्स

  9. एलेक्टर गार्डन कॉलोनी

  10. बड़वई, इंद्रानगर

  11. एमपी एग्रो, टीला जमालपुरा

  12. पीएंडटी कॉलोनी और आस-पास

सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक:

  1. टीटी नगर

  2. न्यू मार्केट

  3. 45 बंगला

  4. सेंटर पाइंट और आस-पास

सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक:

  1. सिग्नेचर 360

  2. पवित्र परिसर

  3. कृष्णा हाइट्स, कस्तूरी रॉयल

  4. इंद्रप्रस्थ हाइट्स

  5. अटलांटिस कॉलोनी

  6. त्रिभुवन कॉलोनी

  7. रामायण साउथ एवेन्यू फेस-1 और फेस-2

  8. सिग्नेचर सिटी, शिव कस्तूरी वाटिका

  9. निकुंज हाइट्स

  10. शंकराचार्य सैफरॉन पैलेस और आसपास

दोपहर 12 से 1 बजे तक:

  1. रतनपुर रोड

  2. नरेला हनुमंत और आस-पास

दोपहर 1 से 2 बजे तक:

  1. टीन शेड

  2. 74 बंगला और आस-पास

दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक:

  1. अंजली कॉम्प्लेक्स

  2. महाराष्ट्र भवन

  3. प्लेटिनम प्लाजा और आस-पास

इस विद्युत कटौती को ध्यान में रखते हुए संबंधित क्षेत्र के निवासी अपनी दिनचर्या की योजना बनाएं।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment