भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 से 25 फरवरी तक मध्य प्रदेश, बिहार और असम का दौरा करेंगे। 23 फरवरी को पीएम मोदी मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में जाएंगे और दोपहर करीब 1 बजे बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वे एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
60 दिनों में बुंदेलखंड का दूसरा दौरा
प्रधानमंत्री मोदी का पिछले 60 दिनों में बुंदेलखंड क्षेत्र का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले 25 दिसंबर 2024 को, उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया था।
प्रधानमंत्री मोदी का शेड्यूल
23 फरवरी:
➡️ 12:30 बजे: खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे, एमआई-17 हेलीकॉप्टर से गढ़ा गांव का हवाई दौरा करेंगे।
➡️ 1:00 बजे: बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर अस्पताल का शिलान्यास।
➡️ 1:30 बजे: जनसभा को संबोधित करेंगे।
➡️ 2:35 बजे: भोपाल के लिए रवाना होंगे।
➡️ 3:45 बजे: कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सांसदों-विधायकों संग बैठक।
➡️ 6:15 बजे: राजभवन में रात्रि विश्राम।
24 फरवरी:
➡️ 10:00 बजे: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन।
➡️ 11:30 बजे: दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
3 लाख वर्गफीट में विशाल डोम, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बागेश्वर धाम में कार्यक्रम के लिए 3 लाख वर्ग फुट का विशाल डोम तैयार किया गया है, जिसमें एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्रोन कैमरे, धारदार वस्तुओं और ज्वलनशील पदार्थों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
20 बेड का अस्थाई मिनी अस्पताल, 24 घंटे भंडारा
जिला प्रशासन ने 20 बेड का अस्थाई मिनी अस्पताल स्थापित किया है, जिसमें आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आधुनिक उपकरण और संसाधन उपलब्ध होंगे। साथ ही, बागेश्वर धाम समिति 24 घंटे भंडारे की व्यवस्था में जुटी हुई है।
आधुनिक सुविधाएं और गरीबों के लिए मुफ्त इलाज
25 एकड़ भूमि पर बनने वाला यह कैंसर अस्पताल 100 बेड का होगा, जिसमें पिरामिड आकार का अनोखा डिजाइन होगा। चार चरणों में बनने वाले इस अस्पताल के पहले चरण की लागत 200 करोड़ रुपए से अधिक होगी। गरीब मरीजों के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था रहेगी, जिसकी पहचान के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया जाएगा।
दान और दक्षिणा से जुटेगा फंड, भविष्य में मेडिकल कॉलेज की योजना
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि गरीब मरीजों के इलाज के लिए फंड देश-विदेश में मौजूद शिष्यों और दानदाताओं से जुटाया जाएगा। पहले चरण के पूरा होने के बाद एक मेडिकल कॉलेज खोलने की भी योजना है।
भोपाल में रात्रि विश्राम, सांसदों-विधायकों संग करेंगे चर्चा
प्रधानमंत्री शाम को भोपाल पहुंचेंगे, जहां वे राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। इससे पहले, वे भाजपा सांसदों और विधायकों से मुलाकात कर सरकार और संगठन के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। अगले दिन वे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेंगे, जहां मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों पर बात होगी।
Comments
Add Comment