भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 23 फरवरी को भोपाल दौरे और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में शिरकत को देखते हुए राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए कई मार्गों पर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा, जबकि कुछ मार्गों को डायवर्ट किया जाएगा। यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे 23 फरवरी को यात्रा के दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और ट्रैफिक प्लान का पालन करें।
प्रमुख डायवर्जन और प्रतिबंधित मार्ग
प्रवेश प्रतिबंधित मार्ग
➡️ हलालपुर बस स्टैंड से लालघाटी: इंदौर-उज्जैन और राजगढ़-ब्यावरा रूट की यात्री बसों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
➡️ शहर के भीतर: रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा और गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें
➡️ बैरागढ़, एयरपोर्ट और राजगढ़-ब्यावरा रूट:
भारत माता चौराहा → भदभदा चौराहा → साक्षी ढाबा तिराहा → नीलबड़ तिराहा → नाथू बरखेड़ा रोड → मुगालिया छाप → खजूरी सड़क → खजूरी बायपास तिराहा → मुबारकपुर चौराहा।
➡️ सीहोर-इंदौर रूट:
भारत माता चौराहा → भदभदा → साक्षी ढाबा तिराहा → नीलबड़ → रातीबड़।
➡️ सीहोर-इंदौर, राजगढ़-ब्यावरा और एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन:
प्रभात चौराहा → अयोध्या बायपास → भानपुर → करोंद चौराहा।
➡️ भारी और अनुमति प्राप्त वाहनों के लिए:
भारत माता चौराहा → भदभदा → नीलबड़ तिराहे से दाएं मुड़कर → नाथू बरखेड़ा रोड → खजूरी बायपास तिराहा → मुबारकपुर।
ट्रैफिक पुलिस की अपील
यातायात पुलिस का कहना है क, आम जनता वैकल्पिक मार्गों का ही इस्तेमाल करें। प्रतिबंधित मार्गों पर आने से बचें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। ट्रैफिक संकेतों और पुलिस के निर्देशों का पालन करें।
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यातायात पुलिस ने आपातकालीन सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के भी इंतजाम किए हैं भोपाल में अगर आपको किसी भी प्रकार की ट्रैफिक समस्या का सामना करना पड़े तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर रहेंगी सबकी निगाहें
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में देश-विदेश के दिग्गज उद्योगपति शिरकत करेंगे। ऐसे में राजधानी भोपाल में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में विकास और निवेश की नई संभावनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिससे प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
Comments
Add Comment