भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। जहां कुछ दिनों पहले तक गर्मी का एहसास हो रहा था, वहीं अब राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में पारा 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया।
भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन और रायसेन जैसे शहरों में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखी गई। अचानक बदले मौसम ने लोगों को हल्की ठंड का फिर से एहसास करा दिया है।
क्यों बदला मौसम? जानें कारण
मौसम विभाग के अनुसार, ठंड अपने अंतिम दौर में है। यही वजह है कि मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। वर्तमान में:
साइक्लोनिक सर्कुलेशन: दक्षिण पाकिस्तान और राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सिस्टम सक्रिय है।
पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस): उत्तर भारत में एक्टिव है, जिसका असर मध्यप्रदेश में भी दिख रहा है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी मौसम का यही रुख बना रहेगा।
24 फरवरी को फिर बदलेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 24 फरवरी को उत्तर-पश्चिम भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने वाला है। इसके असर से पूरे मध्यप्रदेश में तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है। फरवरी के अंत तक कई सिस्टम प्रदेश के मौसम को प्रभावित करेंगे। यही वजह है कि एक ही दिन में ठंड और गर्मी, दोनों का एहसास होने की संभावना है।
किन-किन शहरों में गिरा पारा?
शुक्रवार को प्रदेश के इन शहरों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया:
भोपाल, धार, गुना, नर्मदापुरम, खंडवा, उमरिया, खरगोन, रायसेन, रतलाम, खजुराहो और नरसिंहपुर
कैसा रहेगा आगे का मौसम?
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसे ही बना रहेगा। दिन में हल्की गर्मी और रात में ठंडक का एहसास हो सकता है।
विशेषज्ञ सलाह
सुबह-शाम हल्के गर्म कपड़े पहनें।
दिन में धूप का लाभ लें लेकिन दोपहर में ज्यादा देर तक बाहर न रहें।
मौसम का यह उतार-चढ़ाव न सिर्फ स्वास्थ्य पर बल्कि खेती और दैनिक जीवन पर भी प्रभाव डाल सकता है। ऐसे में सतर्क और तैयार रहना जरूरी है।
Comments
Add Comment